किचन में जब आप जाते हैं तो वहां कई तरह के बर्तन दिखाई देते हैं. चिमटा, बेलन, कढ़ाई, कद्दूकस और ना जाने क्या-क्या. वहीं अगर आप वक्त में थोड़ा सा पीछे चले जाएं तो आपको किचन में सिलबट्टा और ओखली जैसी चीजें भी देखने को मिलती थीं, जिनका इस्तेमाल अब शायद ही किसी घर में होता हो. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन बर्तनों को अंग्रेजी में क्या कहा जाता है. चाकू, चम्मच, कटोरी, प्लेट और गिलास के बारे में शायद आप जानते होंगे. लेकिन बाकी के अन्य बर्तनों को अंग्रेजी में क्या कहते हैं यह शायद नहीं जानते होंगे. आज इस आर्टिकल में हम आपको उन्हीं बर्तनों के अंग्रेजी में नाम बताएंगे, जिनका इस्तेमाल आपके किचन में हर रोज होता है.
कढ़ाई को अंग्रेजी में क्या कहते हैं
कढ़ाई भारतीय रसोई का एक अभिन्न अंग है. सब्जी से लेकर हलवा तक और न जाने क्या-क्या इस बर्तन में हर रोज पकाया जाता है. एक भारतीय महिला बिना कढ़ाई के किचन में काम ही नहीं कर सकती. अगर कढ़ाई को अंग्रेजी में देखें तो इसे ड्रिपिंग पैन (Dripping Pan) कहा जाता है.
कद्दूकस को अंग्रेजी में क्या कहते हैं
कद्दूकस अब ज्यादातर रसोईयों से गायब हो गया है. इसकी जगह अब इलेक्ट्रॉनिक मशीनों ने ले ली है. हालांकि, ग्रामीण भारत में और कई शहरी परिवारों में आज भी किसी भी सब्जी या फल को रेतने या कसने के लिए इसी का इस्तेमाल होता है. गाजर का हलवा बनाना हो या फिर मूली का रायता, कद्दूकस का इस्तेमाल हर जगह होता है. लौकी का कोफ्ता भी इसी के सहारे बनाया जाता है. कद्दूकस को अंग्रेजी में ग्रेटर (Grater) कहते हैं.
चिमटा को अंग्रेजी में क्या कहते हैं
रोटी बनाने से लेकर बच्चों को सुधारने तक, मांओं ने चिमटे का भरपूर इस्तेमाल किया है. रोटी सेकने के लिए और उसे पलटने के लिए चिमटे का इस्तेमाल किया जाता है. कई बार जब बच्चे शरारत करते हैं तो मां उन्हें सुधारने के लिए भी इसका इस्तेमाल करती है. आजकल के बच्चों का शायद इन से पाला नहीं पड़ा, लेकिन एक दौर था जब मां दूर से ही चिमटा दिखाकर समझा देती थी कि अब शरारत की तो मार पड़ने वाली है. चिमटा को अंग्रेजी में टोंग्स (Tongs) कहते हैं.
ओखली को अंग्रेजी में क्या कहते हैं
ओखली आजकल के घरों में नहीं मिलती. ना ही आजकल कि महिलाएं इसे इस्तेमाल करती हैं. हालांकि, पहले घर की महिलाएं ओखली का इस्तेमाल मसालों को कूटने के लिए किया करती थीं. राजस्थान और हरियाणा के कुछ इलाकों में आज भी मसालों को कूटने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. ओखली को अंग्रेजी में मॉर्टर या फिर पाउंडर (Mortar or Pounder) कहते हैं.
सिलबट्टा को अंग्रेजी में क्या कहते हैं
सिलबट्टा अब ज्यादातर भारतीय घरों से गायब हो गया है. शहरों में तो इसका उपयोग ना के बराबर है. आजकल के बच्चों को तो शायद इसका नाम भी नहीं पता होगा. हालांकि, गांवों में इसका इस्तेमाल पूजा के समय या किसी खास अवसर पर अभी भी किया जाता है. लेकिन एक दौर था जब मसाले से लेकर चटनी तक इसी सिलबट्टे पर पीसी जाती थी. हालांकि, यह भी सही है कि महिलाओं को सिलबट्टे का इस्तेमाल करने में बहुत मेहनत करनी पड़ती थी और इससे उनकी कमर में दर्द हो जाया करता था. सिलबट्टी को अंग्रेजी में ग्राइंडिंग स्टोन (Grinding Stone) कहते हैं.
ये भी पढ़ें: चेक शर्ट से जुड़ी हैं दिलचस्प कहानियां, जानिए पहली बार कब और क्यों बनाया गया ये कपड़ा