दुनियाभर में आज अधिकांश लोगों के पास स्मार्ट फोन और इंटरनेट की सुविधा मौजूद है. इंटरनेट की सुविधा पाने के लिए हर इंसान को रिचार्ज करना पड़ता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक देश ऐसा भी है, जहां पर इंटरनेट की सुविधा पूरे देश के लिए फ्री है. इतना ही नहीं इस देश में साइबर क्राइम भी जीरो है. आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे जहां पर इंटरनेट सभी लोगों के लिए फ्री है. 


यूरोप का एक देश


बता दें कि ये यूरोप का एक छोटा सा देश एस्टोनिया है. इस देश में लोगों को इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है. वहीं इस देश में हर सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है. आपको सुनकर आश्चर्य होगा कि एस्टोनिया के नागरिक टैक्स रिटर्न भरने से लेकर कार पार्किंग की पेमेंट भी ऑनलाइन देते हैं. अमेरिका की एक गैर सरकारी संस्था फ्री़डम हाउस के मुताबिक एस्टोनिया पूरी दुनिया में फ्री इंटरनेट एक्सेस का मॉडल देश है. 


24 साल से इंटरनेट फ्री


जानकारी के मुताबिक इस देश में साल 2000 से ही सभी स्कूल-कॉलेजों में फ्री इंटरनेट की सुविधा मौजूद है. इतना ही नहीं यहां लगभग 90 फीसदी लोग इंटरनेट कनेक्टिविटी का इस्तेमाल कर रहे हैं. इतना ही नहीं यहां चुनावों में वोटिंग भी ऑनलाइन होती है. इंटरनेशनल ब्रॉडबैंड स्पीड इनवेस्टिगेशन एजेंसी के मुताबिक नॉर्वे में नेट की स्पीड सबसे ज्यादा है. आंकड़ों के मुताबिक यहां पिछले साल ही मोबाइल फोन की औसत इंटरनेट स्पीड 69 प्रति बढ़ गई थी. वर्तमान में यह प्रति सेकंड 52.6 मेगाबाइट है. आसान भारतीय भाषा में 400 एमबी की कोई फिल्म डाउनलोड करने में महज 8 सेकंड लगेगा.


साइबर क्राइम 


अब सवाल ये है कि इंटरनेट की इतनी पहुंच के बाद साइबर क्राइम सबसे ज्यादा होना चाहिए. लेकिन एस्टोनिया देश की खास बात यह है कि पूरे देश में हर तरफ फ्री वाई-फाई होने के बावजूद यहां साइबर क्राइम ना के बराबर है. वहीं एस्टोनियन सरकार समय-समय पर नेट के सही इस्तेमाल को लेकर कैंपेन चलाती रहती है. हालांकि इंटरनेट फ्री होने के बावजूद कई चीजों के एक्सेस पर प्रतिबंध है. जैसे गैंबलिंग एक्ट के तहत किसी भी घरेलू और फॉरेन गैंबलिंग साइट को स्पेशल लाइसेंस की जरूरत होती है. इसके अलावा वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के पिछले साल जारी आंकड़ों के मुताबिक एस्टोनिया उन चुनिंदा देशों में आता है, जहां की एयर क्वालिटी सबसे अच्छी है. इसके अलावा लिस्ट में फिनलैंड, स्वीडन, कनाडा, नार्वे और आईसलैंड का नाम शामिल है. 


ये भी पढ़ें: Flight Rule: फ्लाइट में नहीं लेकर जा सकते हैं ये फल, जानिए इसके पीछे का कारण