Men Suicide Stats: हाल ही में बेंगलुरु के एक इंजीनियर अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर ली. अतुल बेंगलुरु की एक कंपनी में AI इंजीनियर के तौर पर काम कर रहे थे. अपनी पत्नी और अपने ससुराल वालों से प्रताड़ना के चलते अतुल ने अपनी जान देने का फैसला किया. बता दें सुसाइड करने से पहले अतुल सुभाष मोदी ने तकरीबन डेढ़ घंटे का वीडियो बनाकर पोस्ट किया. तो इसके साथ ही वह 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट भी लिखकर छोड़ गए.
जहां उन्होंने अपने साथ हुए अत्याचार और मानसिक प्रताड़ना को लेकर सारी बातें बताई. फिलहाल बेंगलुरु पुलिस ने इस मामले में अतुल की वाइफ निकिता सिंघानिया और उसे उनके ससुराल वालों पर आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है. मानसिक प्रताड़ना के चलते सुसाइड करने वाले अतुल पहले पुरुष नहीं है. बल्कि इस तरह के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. पुरुषों के सुसाइड करने को लेकर WHO और NCRB के आंकड़े आपको हैरान कर देंगे.
हर पांच मिनट में एक पुरुष कर रहा है सुसाइड
हर साल 7 लाख से ज्यादा लोग सुसाइड करते हैं. ब्रेस्ट कैंसर, एचआईवी और मलेरिया जैसी बीमारियों से इतने लोग नहीं मरते. जितने लोग सुसाइड से जान गंवा देते हैं. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन यानी WHO के आंखों के मुताबिक महिलाओं की तुलना में पुरुष ज्यादा सुसाइड करते हैं. भारत में एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक सुसाइड करने वाले हर 100 लोगों में 70 पुरुष होते हैं. एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक साल 2021 में भारत में 1,64,033 लोगों ने आत्महत्या की थी इसमें 1,18,989 यानी 73% पुरुष शामिल थे. तो वहीं 4,50,26 सिर्फ महिलाएं थी. इन आंकड़ों के हिसाब से हर 5 मिनट में एक पुरुष ने सुसाइड की.
यह भी पढे़ं: दुनियाभर में शिया मुस्लिम ज्यादा हैं या फिर सुन्नी? जानें किसका पलड़ा है भारी
हैरान कर देंगे पुरूषों की सुसाइड के आंकड़े
एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक भारत में होने वाली सुसाइड के केस में से 30 से लेकर 45 साल की उम्र के लोग ज्यादा शामिल थे. इसके बाद 18 से लेकर 30 साल की उम्र के लोग शामिल हैं. तो वहीं 45 से लेकर 60 साल की उम्र के लोग लोगों में यह आंकड़ा कम देखने को मिला. साल 2021 के आंकड़ों के लिहाज से 30 से लेकर 45 साल की उम्र के 5,20,54 लोगों ने सुसाइड की इनमें से 78 फ़ीसदी पुरुष शामिल थे.
यह भी पढे़ं: क्या आर्टिफिशियल रेन की तरह दिल्ली में बर्फ भी गिराई जा सकती है? जान लीजिए जवाब
तो वहीं 18 साल से लेकर 30 साल की उम्र तक के 5,65,43 लोगों ने सुसाइड की थी. जिसमें 67 फीसदी पुरुष थे. वहीं 45 से लेकर 60 साल की उम्र के 3,01,63 लोगों ने सुसाइड की थी. जिसमें 81 फीसदी पुरुष शामिल थे. 1,09,749 शादीशुदा लोगों ने सुसाइड की जिसमें 74 फीसदी पुरुष थे.
यह भी पढे़ं: सीरिया में खुदाई के दौरान मिली थी इस देवी की मूर्ति, जानें किसे माना जाता था भगवान