Every Citizen Soldier: किसी भी देश का नागरिक अपनी सेना पर सबसे अधिक गर्व करता है. उसके पीछे का एक सबसे बड़ा कारण यह है कि जब कभी दुश्मन देश हमला करते हैं तब यही सैनिक अपने जान पर खेलकर आम लोगों की रक्षा करते हैं. अब सोचिए कि एक देश ऐसा हो जहां का हर नागरिक सैनिक हो तो क्या होगा? हकीकत में एक ऐसा देश है. उसका नाम है इजरायल. इजरायल दो महीनों से लगातार चर्चा में बना हुआ है. इसके पीछे का कारण गाजा में 7 अक्टूबर के बाद से इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग है. 


इजरायल का हर नागरिक सैनिक


इजरायल में पुरुषों और महिलाओं के लिए अनिवार्य सैन्य सेवा जरूरी होती है. इस देश में पुरुषों को ढाई साल सेना में रहना होता है तो वहीं महिलाओं को दो साल सेना में सेवा करना अनिवार्य होता है. कुछ विशेष परिस्थितियों में पुरुष सैनिकों को अतिरिक्त चार महीने की ट्रेनिंग देना जरूरी होता है तो वहीं महिलाओं को विशेष परिस्थितियों में 8 महीने अतिरिक्त सर्विस करनी होती है. नियम के तहत सेना में सर्विस देने वाला यहूदी, ड्रुज़ या सर्कसियन होना अनिवार्य है. वहीं अन्य इजरायली, धार्मिक महिलाओं, विवाहित व्यक्तियों और चिकित्सकीय या मानसिक रूप से अयोग्य समझे जाने वाले लोगों को अनिवार्य सैन्य सेवा से छूट दी गई है. हालांकि इस छूट के बाद भी कई इजरायली सेना में अपनी सेवा देते हैं.


अब देखने को मिल सकती है शांति


इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग में जल्द ही एक पूर्ण विराम देखने को मिल सकता है. पहली बार हमास ने गाजा में बंधक बनाए गए दो दर्जन लोगों को अपनी कैद से आजाद कर इजरायल भेज दिया है. इसके बदले में इजरायल ने भी फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया है. इजरायल-हमास के बीच हुए समझौते के तहत दोनों तरफ से बंधकों को रिहा किया जा रहा है. 


मिडिल ईस्ट में चल रहे इस युद्ध में अब तक 15 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की जान जा चुकी है. इजरायल में हमास के हमले में मरने वालों का आंकड़ा 1200 के करीब है. जिस वक्त हमास ने इजरायल पर हमला किया था, उस वक्त 250 के करीब लोगों को अगवा किया गया था. इजरायल इन सभी बंधकों को रिहा करवाने के लिए काम कर रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि एक महीने से ज्यादा वक्त से चल रहे इस युद्ध के अब तक के क्या बड़े अपडेट्स हैं.


ये भी पढ़ें: क्या हकीकत में हो सकता है टाइम ट्रैवल, जानें क्या कहता है फिजिक्स?


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply