टाइप C चार्जर तो सबने देखा...फिर टाइप A और टाइप B कौन से होते हैं?
टाइप सी के बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन क्या आपने कभी टाइप ए और टाइप बी यूएसबी टाइप को देखा है. अगर आप इनके बीच का अंतर नहीं जानते हैं तो आपको ये खबर पढ़नी चाहिए.
इस समय ज्यादातर मोबाइल चार्जर टाइप सी आ रहे हैं. यहां तक कि मैकबुक और अन्य लैपटॉप के चार्जर भी टाइप सी आने लगे हैं. यही वजह है कि टाइप सी चार्जर के बारे में सभी जानते हैं. लेकिन कितने लोग है जो टाइप ए और टाइप बी के बारे में जानते हैं. अगर आपको भी नहीं पता तो कोई बात नहीं इस आर्टिकल में हम आपको एक्सप्लेन कर के बताएंगे कि आखिर टाइप सी और टाइप ए और टाइप बी में क्या फर्क होता है और ये कैसे होते हैं.
टाइप सी के बारे में जानिए?
टाइप सी चार्जर आप सबने देखा होगा, इसका पिन पतला और चपटा होता है. आने वाले समय में हर पूरी दुनिया में एक चार्जर का कॉन्सेप्ट भी शुरू होने वाला है. ऐसा इसलिए हो रहा है ताकि अगर एक घर में एक या दो चार्जर हों तो भी सबका काम हो जाए. इसके साथ ही इससे पर्यावरण बचाव में भी मदद मिलेगी. दरअसल, हर साल खराब और पुराने चार्जर्स की बाढ़ दुनिया भर में आती है. कई देश तो ऐसे इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स के डंपिंग यार्ड से भरे पड़े हैं. क्लाइमेट चेंज पर इन इलेक्ट्रिक कचरों का प्रभाव सबसे ज्यादा होता है.
अब टाइप ए के बारे में जानिए
टाइप सी की तरह टाइप ए को भी सभी जानते होंगे. आम भाषा में इसे यूएसबी टाइप के नाम से जाना जाता है. इसे आपने अपने पेनड्राइव, और लैपटॉप में ज्यादा देखा होगा. इसके साथ ही यूएसबी टाइप यानी टाइप ए को आपने अपने फोन के चार्जर में भी देखा होगा. जिधर से आपके चार्जर के एडॉप्टर से चार्जिंग केबल अटैच होती है, उसे ही यूएसपी टाइप ए कहा जाता है.
अब टाइप बी के बारे में जानिए
टाइप बी आपने ज्यादा नहीं देखा होगा. इसका पिन चौकोर होता है. ये किसी फोन में या लैपटॉप में इस्तेमाल नहीं होता. इसका ज्यादातार इस्तेमाल प्रिंटर, राउटर और स्कैनर में होता है. हालांकि, आज से 10 साल पहले होता था, अब तो इनमें भी इसका इस्तेमाल बंद हो गया है.
ये भी पढ़ें: चॉकलेट में मिलाया जाता है गाय का मांस? क्या आपको पता है ये सच है या झूठ