सांप को दुनिया का सबसे जहरीला जानवर माना जाता है. दुनिया में हजारों प्रजाति के सांप मौजूद हैं, इसमें कुछ सांप इतने जहरीले होते हैं कि उनके काटने के बाद अगर व्यक्ति को इलाज नहीं मिलता है, तो उनकी मौत भी हो सकती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे सांप के बारे में बताने वाले हैं, जिसको दुनिया में सबसे तेज वार करने के लिए जाना जाता है. जानिए क्या है इस सांप का नाम और ये कहां पाया जाता है.
आईलैश वाइपर
बता दें कि आईलैश वाइपर सांप को दुनिया में सबसे तेज वार करने के लिए जाना जाता हैं. आईलैश वाइपर किसी भी अन्य सांप की तुलना में तेजी से हमला कर सकते हैं. इतना ही नहीं इनका हमला इतना तेज होता है कि ये शिकार को संभलने तक का मौका नहीं देते हैं. इसके अलावा ये सांप बहुत ही जहरीला होता है. अगर इस सांप ने किसी को काटा तो उसकी जान जाना लगभग तय माना जाता है.
एटूजेड एनिमल की एक रिपोर्ट के मुताबिक आईलैश वाइपर अत्यधिक विषैले सांप होते हैं. इसके अलावा ये बहुत तेजी से अटैक करने के लिए भी जाने जाते हैं. इनका जहर बहुत तेजी के साथ पीड़ित के शरीर में फैलता है. बता दें कि अगर समय पर उस पीड़ित को इलाज नहीं मिलता है तो उसकी जान भी जा सकती है. इनका जहर हेमोटॉक्सिक होता है, आसान भाषा में इसका अर्थ होता है कि शरीर में फैलते ही जहर खून के धक्के जमना शुरू हो जाते हैं, जिससे इंसान की मौत हो जाती है.
कई रंग के होते हैं ये सांप
आईलैश वाइपर का साइंटिफिक नाम बोथ्रीचिस श्लेगेली है. ये सांप छोटे और जहरीले होते हैं, जो 2.5 फीट तक लंबे हो सकते हैं. ये लाल, पीले, गुलाबी, हरे या भूरे रंग के हो सकते हैं और कभी-कभी गहरे रंग के धब्बे भी हो सकते हैं. यही कारण है कि इन्हें अपने रंग के कारण वातावरण के साथ घुलने-मिलने और घात लगाकर शिकार करने में मदद मिलती है.
ये भी पढ़ें: शेर और शेरनी में कौन ज्यादा खतरनाक, शिकार को संभलने का भी नहीं देते हैं मौका