F-35 नहीं, ये है अमेरिका का सबसे खतरनाक फाइटर प्लेन, हर देश को है पाने की ख्वाहिश
America's Deadliest Fighter Jet: F-35 नहीं बल्कि यह है अमेरिका का सबसे घातक फाइटर जेट. जिसे दुनिया के सभी देश खरीदना चाहते हैं. चलिए आपको बताते हैं. इस फाइटर जेट के बारे में.

America's Deadliest Fighter Jet: भारत इन दिनों अमेरिका से F-35 फाइटर जेट खरीदने के विचार में है. भारत सरकार फिफ्थ जेनरेशन स्टील्थ F-35 फाइटर जेट की खरीद के लिए काफी गंभीरता से सोच रहा है. बता दें F-35 फाइटर जेट पांचवीं पीढ़ी का सबसे आधुनिक फाइटर जेट है. हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच इसे लेकर बातचीत भी हुई है.
जिस पर डोनाल्ड ट्रंप बने भारत को F-35 फाइटर जेट की आपूर्ति की पेशकश की है. लेकिन आपको बता दें F-35 फाइटर जेट अमेरिका का सबसे घातक फाइटर जेट नहीं है. बल्कि अमेरिका के पास एक और तगड़ा फाइटर जेट है. जो कि बेहद खतरनाक है जिसे सबसे घातक फाइटर जेट कहा जाता है. जिसे दुनिया के सभी देश खरीदना चाहते हैं. चलिए आपको बताते हैं. इस फाइटर जेट के बारे में.
F-22 रेप्टर सबसे घातक फाइटर जेट
अमेरिका ने भारत को F-35 लड़ाकू विमान देने का प्रस्ताव दिया है और भारत अमेरिका के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रहा है. F-35 5th जेनरेशन का सबसे आधुनिक फाइटर जेट है. लेकिन आपको बता दें यह सबसे तगड़ा फाइटर जेट नहीं है. बल्कि अमेरिका का सबसे खतरनाक फाइटर जेट है F-22 रैपटर. इस फाइटर जेट को दुनिया का सबसे एडवांस्ड घातक फाइटर जेट माना जाता है.
यह भी पढ़ें: हज के लिए कैसे तय होता है हर देश का कोटा? जानें भारत और पाकिस्तान का कितना
इसे अमेरिका की एविएशन और डिफेंस कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने अमेरिकी वायुसेना के लिए नविकसित किया है. यह दुनिया भर में अपनी स्टेल्थ, गति, और युद्ध क्षमताओं के लिए जाना जाता है. यह फाइटर जेट थ्रस्ट वेक्टरिंग टेक्नोलॉजी से लैस है. जिससे यह बहुत ही आसानी से हवा में अचानक से डायरेक्शन बदल सकता है. इसके अलावा यह हवा में नजदीकी लड़ाई (डाॅग फाइट) में दुनिया के किसी भी दूसरे फाइटर जेट के छक्के छुड़ा सकता है.
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री चुनने के लिए होती है विधायक दल की बैठक, जानें इसमें कैसे होती है वोटिंग
अमेरिका ने बाकी देशों के लिए कर रखा है बैन
यह इतना खतरनाक फाइटर जेट है कि साल 2000 में अमेरिका ने इसका एक्सपोर्ट बंद कर दिया था. यानी खास तौर पर यह फाइटर जेट सिर्फ अमेरिकी वायु सेना के पास है. दुनिया के बाकी देश भी इस फाइटर जेट को लेना चाहते हैं. लेकिन अमेरिका ने इसका एक्सपोर्ट रोक दिया है.
यह भी पढ़ें: मां के पेट में कब और कैसे सोता है बच्चा, जानें पैदा होने के कितने दिन बाद बदल जाता है ये रूटीन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
