Indian Railway: वो 5 कारण क्या है, जिसकी वजह से फर्स्ट AC का किराया काफी ज्यादा रहता है!
First AC Coach: सेकंड एसी और थर्ड एसी कोच में भी लगा होता है, लेकिन फर्स्ट एसी कोच में ऐसा क्या होता है जो इसका टिकट बाकी के टिकट से इतना महंगा होता है? आइए जानते हैं...
![Indian Railway: वो 5 कारण क्या है, जिसकी वजह से फर्स्ट AC का किराया काफी ज्यादा रहता है! Facilities in first ac coach of indian railways why first ac car ticket is costly Indian Railway: वो 5 कारण क्या है, जिसकी वजह से फर्स्ट AC का किराया काफी ज्यादा रहता है!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/05/e27160b272b981b8e23ae1242a2d9c981670226620588580_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Facilities In First AC Coach: भारतीय रेल से रोज लाखों लोग सफर करते हैं. रेलवे की तरफ से भी ट्रेनों में हर वर्ग के लिए सफर करने की व्यवस्था होती है. ज्यादा किराए का खर्च न उठाने वाले लोग यहां सस्ते में भी सफर कर सकते हैं. वहीं दूसरी ओर, लग्जरी लाइफस्टाइल वाले लोगों के लिए भी ट्रेन में खास व्यवस्थाएं होती है. ट्रेन में जनरल सहित AC के भी कई कोच होते हैं. इनके किराए में भी काफी अंतर होता है, लेकिन, इसमें फर्स्ट एसी का किराया सबसे अधिक होता है. सवाल अब यह उठता है कि आखिर फर्स्ट एसी में ऐसी कौन-कौन सी फैसिलिटी मिलती हैं जो इसका किराया इतना महंगा होता होगा.? आज हम आपको फर्स्ट एसी में मिलने वाली 5 फैसिलिटी के बारे में बताने जा रहे हैं...
लगा होता है AC
वैसे तो थर्ड और सेकेंड AC कोच में जो एसी लगा होता है, फर्स्ट एसी में भी लगभग वैसा ही एसी होता है. लेकिन, सीटों की संख्या और प्राइवेट स्पेस की वजह से फर्स्ट एसी का किराया अधिक होता है. बात अगर थर्ड एसी की करें तो इसमें स्लीपर की तरह ही बैठने की व्यवस्था होती है और एसी लगा होता है. इसलिए इसकी टिकट रेट थोड़ी कम होती है. लेकिन, First AC में व्यवस्था थोड़ी अलग होती है. फर्स्ट एसी कोच में साइड वाली सीटे नहीं होती हैं.
मिलती है प्राइवेसी
फर्स्ट एसी में अलग-अलग कैबिन बने होते हैं जो स्लाइडिंग वाले दरवाजे से बंद हो जाते हैं. एक केबिन में 2 से चार सीटें होती हैं. इसमें मिडिल या अपर सीट वाला सिस्टम नहीं होता है. कई कोच में तो इस केबिन में वॉश बेसिन भी लगे होते हैं. फर्स्ट एसी में प्राइवेसी को मुख्यता देने के कारण ही इसका किराया अधिक रहता है. अगर आप दो लोग हैं तो आप इसे एक रूम की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इसके गेट को अंदर से भी बंद कर सकते हैं. इसके केबिन के फ्लोर पर कारपेट भी लगा होता है.
ट्रेन में ही बनता है खाना
रेल के बाकी कोच के लिए बाहर से खाना आता है, जबकि फर्स्ट एसी में यात्रियों के लिए खाना ट्रेन में ही बनता है और यह कार्टे मेनू यानी एक रेस्टोरेंट जैसा मेन्यु होता है. जिसमें से यात्री खाना ऑर्डर करते हैं. यह सुविधा कुछ ट्रेनों में ही उपलब्ध है.
टिकट में जुड़ा होता है खाने का पैसा
आज के वक्त में फ्री में कहीं कुछ नहीं मिलता है. यहां भी खाने के पैसे पहले से ही आपके टिकट में जुड़ जाते हैं यह भी कारण है कि फर्स्ट एसी का टिकट महंगा हो जाता है.
आरामदायक सीट
सेकंड और थर्ड एसी की तुलना में फर्स्ट एसी की सीट चौड़ी और ज्यादा आरामदायक होती है. First AC में ऊपर वाली सीट पर जाने के लिए सीढ़ी लगी होती है. जबकि, थर्ड एसी और सेकेंड एसी में ऊपर वाली सीट या बर्थ पर जाने के लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होती है.
यह भी पढ़ें -
ट्रकों के पीछे क्यों लिखा होता है ये Horn OK Please? यहां जानिए इसके पीछे की वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)