Factory Outlets: फैक्ट्री आउटलेट्स को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं. वह उसे क्यों शुरू करती हैं? क्या बाकी दुकानों व जगहों के मुकाबले वहां सस्ता समान मिलता है? ऐसा तो नहीं वहां डिफेक्टेड सामान होता है? कुछ हद तक यह बात सहीं हैं लेकिन यह फैक्ट्री आउटलेट्स की पूरी तस्वीर नहीं है. आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं.


फैक्ट्री आउटलेट्स क्या होता है?


फैक्ट्री आउटलेट्स का मुख्य उद्देश्य प्रोडक्ट को सीधे मामूली व्यापारिक दुकानों या वेबसाइटों की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध कराना होता है. यहां तक कि कुछ बार वहां पर सामान भी मिलता है जो अन्य जगहों पर उपलब्ध नहीं होता. चलिए अब यह समझ लेते हैं कि वहां पर सस्ता समान क्यों मिलता है?


पहला कारण होता है स्टॉक को खत्म करना. कई बार कंपनियों के पास पिछले सीज़न के या अपडेट किए गए प्रोडक्ट रह जाते हैं, जिन्हें बिक्री में लाने में मुश्किल होती है. इन प्रोडक्ट्स को फैक्ट्री आउटलेट्स में सस्ते दामों पर बेच दिया जाता है ताकि स्टॉक साफ हो सके. दूसरा कारण होता है प्रोडक्ट में छोटी गड़बड़ी. ये गड़बड़ी ज्यादा नजर आने वाली नहीं होती, लेकिन वहाँ पर ये प्रोडक्ट सस्ते दामों पर उपलब्ध होते हैं क्योंकि उन्हें शोरूम से हटाकर इन आउटलेट्स में भेज दिया जाता है. 


प्रोडक्ट डिफेक्टेड होता है क्या?


कुछ बार कंपनियां कुछ नये प्रोडक्ट लॉन्च करना चाहती हैं ताकि उनकी पुरानी स्टॉक को हटाया जा सके और नये को प्रचारित किया जा सके. इसके लिए भी वे प्रोडक्ट्स को आउटलेट्स में भेज देती हैं. फैक्ट्री आउटलेट्स में सामान सस्ता मिलता है लेकिन ये प्रोडक्ट डिफेक्टेड नहीं होते. आप नोटिस करेंगे कि कई बार वहां ऐसे ड्रेस मिल जाते हैं, जो मॉल या किसी शोरूम में नहीं मिलते. 


ये भी पढ़ें: क्या हकीकत में हो सकता है टाइम ट्रैवल, जानें क्या कहता है फिजिक्स?


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply