कई फैक्ट्रियों पर या फिर कुछ गोदामों पर आपने देखा होगा कि एक गोल मशीन लगी होती है और ऐसा लगता है कि ये हवा की स्पीड के हिसाब से घूमती रहती है. दिन हो या रात, जब भी आप इन्हें देखेंगे तो समझ आएगा कि ये लगातार घूमते रहती हैं. कभी आपने सोचा है कि आखिर ये क्या होते हैं, इनका क्या काम होता है. तो आज हम आपको बता रहे हैं आपके सवालों का जवाब दे रहे हैं और साथ ही बता रहे हैं कि अगर किसी फैक्ट्री में ये नहीं लगाया जाए तो क्या होगा और क्या दिक्कत हो सकती है?


क्या है ये मशीन?


पहले आपको बताते हैं कि ये मशीन क्या है. दरअसल, ये कोई खास हाई टेक्नोलॉजी वाली मशीन नहीं है, बल्कि ये एक सामान्य पंखा है. पंखा भी ऐसा, जिसमें बिजली मोटर का कुछ खास काम नहीं होता है. ये एक तरीके से वेंटीलेशन पंखा है और किसी भी बड़े से बरामदे, गोदाम आदि में वेंटिलेशन के लिए इन पंखों का इस्तेमाल किया जाता है. इसके जरिए  अंदर से हवा बाहर पास होती रहती है और आजकल वेंटिलेशन के लिए इन्हीं पंखों का इस्तेमाल हो रहा है. 


ये घरों में लगे रोशनदान या फिर वेंटिलेशन की तरह है. ये खास तरह के गोल पंखे हवा पास करने के लिए ही होते हैं. जिन जगहों पर टिन शेट का शेल्टर बना होता है, वहां इसका ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. जिस फैक्ट्री या गोदाम में अगर टिन शेट लगा होता है, तो वहां वेंटिलेशन का खास ध्यान रखना होता है, क्योंकि आंधी वगैहरा में दिक्कत हो सकती है. इसलिए टिन शेट वाले कंस्ट्रक्शन में इन गोल एग्जॉस्ट या वेंटिलेशन फैन का इस्तेमाल होता है.


ये छत के ऊपर लगने वाले खास वेंटिलेटर्स होते हैं. इन्हें टर्बो वेंटिलेटर या रूफ टॉप वेंटिलेटर भी कहा जाता है. ये काफी धीरे चलते हैं और कारखानों या फैक्टरियों के अंदर की गर्म हवा को बाहर निकालने का काम करते हैं. जब भी गर्म हवा ऊपर जाती है तो इसके जरिए हवा बाहर निकलती है. ये धीरे-धीरे घूमते रहते हैं और इस पंखे में विंग्स अलग तरीके की होती है और हवा के अनुरूप ही साइड बदलकर घूमने लगती हैं.


यह भी पढ़ें- देश में इन जगहों पर बिकता है सबसे ज्यादा आम, कीमत सुन खरीदने दौड़ पड़ेंगे!