इंटरनेट की दुनिया में अधिकांश लोग हर काम ऑनलाइन करना पसंद करते हैं. घर की छोटे से लेकर बड़े सामान, मेडिकल किट तक हम ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस ऑनलाइन युग में बहुत सारे फ्रॉड भी होते हैं. आज हम आपको इसी से जुड़े फॉल्स अर्जेंसी के बारे में बताने वाले हैं.जानिए आखिर फॉल्स अर्जेंसी क्या होता है. इसको लेकर सरकार ने भी जनता को सचेत किया है. 


फॉल्स अर्जेंसी


आपने फोन पर कई पर बार देखा होगा कि अलग-अलग ऑनलाइन नोटिफिकेशन आते हैं. जिसमें कुछ ऑफर, कोई सूचना, कोई अपडेट जुड़े होते हैं. इतना ही नहीं जब आप ऑनलाइन किसी बेवसाइट पर विजिट करते हैं, उस वक्त भी वहां पर ऑनलाइन ऐड दिखता है. जिसमें अलग-अलग ऑफर होते हैं. फॉल्स अर्जेंसी का अर्थ उसके नाम में छिपा है. अर्जेंसी का अर्थ तत्काल होता है. लेकिन इसके आगे जब फॉल्स जुड़ गया, तो इसका अर्थ ये हुआ कि गलत तत्काल. सरकार ने अपनी जनता को अगाह करते हुए कहा है कि कभी भी इंटरनेट पर कोई तत्काल ऑफर, तत्काल सूचना के लिए किसी लिंक पर क्लिक करने या कोई जानकारी मांगता है, तो नहीं देना चाहिए. 


ऑनलाइन ऑफर


इंटरनेट पर कई बार आप लोगों ने देखा होगा कि कुछ ऐसे मैसेज आते हैं, जिसमें लिखा होता है कि ये ऑफर सिर्फ कुछ समय के लिए. अक्सर यूजर इसमें फंसकर ऑर्डर कर देते हैं या उस वेबसाइट पर मांगी गई जानकारी दे देते हैं. इसके अलावा कई बार फॉल्स अर्जेंसी के नाम पर ठग यूजर को गलत लिंक भेजते हैं, जिस पर क्लिक करने के बाद यूजर्स ठगी का शिकार भी होते हैं. 


कैसे बचे ? 


इंटरनेट पर किसी भी वेबसाइट पर कुछ ऑर्डर करने से पहले ये जानना बहुत जरूरी है कि वो वेबसाइट सही है या नहीं. क्योंकि इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट नकली बनी हुई हैं और यूजर्स बिना किसी जानकारी के उन वेबसाइट का इस्तेमाल कर लेते हैं. जिसके बाद ठग उनकी सारी डिटेल लेकर उनके बैंक अकाउंट को खाली कर देते है. इंटरनेट पर कहीं भी डाटा शेयर करने से पहले कई बार क्रॉस चेक करना जरूरी है.  


 


ये भी पढ़ें: मंगाया 30 हजार का सामान और बॉक्स में आए नेपकिन, कभी आपके साथ हो जाए तो यहां करें शिकायत