(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
योगीराज से बात करने के लिए बेताब परिवार वाले, पत्नी विजेता बोलीं- पता नहीं अयोध्या में क्या हो रहा है
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होगा. जिसका इंतजार लोगों को बेसब्री से है. इसके लिए तैयारियां भी जोर शोर से की जा रही है.
किसी भी फोटो से मूर्ति बनाने में माहिर अरुण योगीराज की बनाई मूर्ति अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए चुन ली गई है. इस बात की चर्चा भले ही पूरी दुनिया में हो रही है, लेकिन मूर्तिकार की पत्नी विजेता को इसकी जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली. एबीपी न्यूज ने जब विजेता से संपर्क किया तो उनका कहना था कि योगीराज काफी समय से अयोध्या में हैं. हमें पता नहीं चल रहा कि वहां क्या हो रहा है.
स्विच्ड ऑफ रहता है योगीराज का फोन
मूर्तिकार अरुण योगीराज की पत्नी विजेता ने बताया कि उनके पति का फोन अब स्विच्ड ऑफ रहता है. वह खुद से ही हमारा हालचाल लेने के लिए बात कर लेते हैं. हम चाहे तो भी उनसे बात नहीं कर सकते, पता नहीं वह अयोध्या में किस हाल में हैं. योगीराज की पत्नी ने बताया कि कर्नाटक में उन पर किसी तरह का बयान देने की पाबंदी नहीं है, लेकिन उनके पति ज्यादा बातचीत नहीं कर रहे हैं. उन्हें इस मसले पर बातचीत नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं.
क्या-क्या काम करते हैं अरुण?
ABP Live से बात करते हुए अरुण योगीराज की पत्नी ने बताया कि एमबीए की पढ़ाई कर चुके अरुण का मूर्ति बनाने का पुश्तैनी काम है. उनके परिवार में यह काम पांच पीढ़ियों से हो रहा है. एमबीए करने के बाद अरुण ने नौकरी भी की, लेकिन उनका मन वहां नहीं लगा और वह वापस लौट आए. उनकी पत्नी ने बताया कि अरुण ने काफी मूर्तियां बनाई हैं. उनके यहां मंदिर के लिए रोजाना मूर्तियां बनती हैं. किसी भी मूर्ति को बनाने की शुरुआत और उसमें फाइनल टच अरुण ही देते हैं, इसमें बाकी लोग भी उनकी हेल्प करते हैं.
इतने समय से कर रहे हैं काम
विजेता ने बताया कि वह राम मंदिर के लिए बनने रहीं मूर्तियों पर पिछले छह महीने से काम कर रहे हैं. वह जून 2023 से ही अयोध्या में हैं और वहीं मूर्ति पर काम कर रहे हैं. पहले बीच-बीच में बात हो रही थी. अभी फोन स्विच्ड ऑफ है. हमारा हालचाल पूछने के लिए कभी-कभार पांच मिनट के लिए फोन करते हैं.
लोगों से भरा हुआ है घर
विजेता ने यह भी बताया कि राम मंदिर के लिए पति द्वारा मूर्ति बनाए जाने की जानकारी उन्हें मीडिया से ही मिली है. मीडिया के लोग हमारे घर आकर बधाई देने और इंटरव्यू कर रहे हैं. लोग आकर बधाई दे रहे हैं, घर लोगों से भरा हुआ है.
यह भी पढ़ें- 3 फ्लोर का होगा राम मंदिर... जानिए पहले, दूसरे, तीसरे फ्लोर पर क्या क्या होगा?