सात तालों में बंद वो नोटबुक जिसे छू लेने भर से हो सकती है मौत!
दुनिया में एक ऐसी नोटबुक भी है जिसे सात तालों में बंद करके रखा गया है. इस नोटबुक को किसी को छूने की इजाजत भी नहीं है. चलिए इसके पीछे की कहानी जानते हैं.
दुनिया में कई तरह की विचित्र चीजें हैैं, जिन्हें जानकर लोग दांतों उंगलियां दबा लेते हैं. कई चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें छूने भर से इंसान मौत के घाट उतर सकता है. दरअसल हम एक ऐसी ही एक चीज के बारे में बात कर रहे हैं. ये कोई और नहीं बल्कि एक नोटबुक है. इस नोटबुक को छूने से भी इंसान मौत के घाट उतर सकता है. जिसके चलते इसे एक विशेष तरह के बॉक्स में बंद करकेे रखा गया है.
किसकी हैै ये खतरनाक नोटबुक?
दरअसल जिस नोटबुक की हम बात कर रहेे हैं यदि उसे कोई छू भी ले तो उस व्यक्ति की मौत हो सकती है. इसे सुरक्षा के लिहाज से रेडियोएक्टिव लीड बॉक्स में रखा गया है. जिसके आसपास जाने की भी किसी को इजाजत नहीं है.
ये नोटबुक मशहूर वैज्ञानिक मैरी क्यूरी की है. मैरी क्यूरी और उनके पति पियरे क्यूरी ने साल 1898 में दो नए रेेडियोएक्टिव पदार्थों रेडियम (Radium) और पोलोनियम (Polonium) की खोज की थी. जिसे दुनियाभर के वैज्ञानिकों ने खूब सराहा था. इसके लिए क्यूरी दंपत्ति को भौतिक विज्ञान मेंं नोबेल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. मैरी पहली वैज्ञानिक थीं जिन्हें ये पुरस्कार मिला था.
नोबेेल पानेे वाली पहली महिला वैज्ञानिक
मैरी क्यूरी के पति पियरे की पहले ही मौत हो गई थी, लेकिन उन्होंने फिर भी अपना काम जारी रखा. फिर साल 1911 में उन्हें रेडियम के शुद्धीकरण के लिए केमिस्ट्री का नोबेल पुरस्कार दिया गया. दो नोबेल पाने वाली वो पहली शख्स थीं. साइंस फैक्ट्स की मानें तो उस समय लोगों को रेडियोएक्टिव के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी. साथ ही लोगों को ये भी नहीं पता था कि रेडिएशन कितना खतरनाक होता है. मैरी भी अक्सर अपनी लैब में अपनी पॉकेट में रेडियोएक्टिव मैटेरियल्स लेकर घूमती थीं.
मौत केे बाद लीड लाइन ताबूत में बंद करनी पड़ी थी मैरी की बॉडी
आपको जानकर हैरानी होगी कि जब साल 1934 में मैरी क्यूरी का निधन हुआ तो उनके शरीर में इतना रेडिएशन था कि उनकी बॉडी को लीड लाइन ताबूत में बंद करना पड़ा था. साथ ही मैरी क्यूरी द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली पेन, पेेपर, दवात जैैसी तमाम चीजें भी रेडियोएक्टिव हैं. जिन्हें आज भी सुरक्षित रखा गया है. वहीं मैरी की नोटबुक में सबसे ज्यादा रेडिएशन पाया गया हैै. जिसे फ्रांस की नेशनल लाइब्रेरी में बहुत ही सुरक्षित तरीके से रखा गया है.
यह भी पढ़ें: बड़े से बड़ा जानवर खाकर पचा जाने वाले इस देश के लोग नहीं पचा पाते दूध, क्या है वजह