इन देशों में भूलकर भी नहीं मनाया जाता फादर्स डे, लिस्ट में हमारा एक पड़ोसी भी शामिल
Father's Day 2024: भारत के पड़ोसी देश चीन में फादर्स डे मनाने का कोई कॉन्सेप्ट नहीं है. चीन में इस पर कोई पब्लिक हॉलिडे भी नहीं है और ना ही वहां के लोग फादर्स डे कॉन्सेप्ट के बारे में जानते हैं.
'उन के होने से बख़्त होते हैं, बाप घर के दरख़्त होते हैं.' अज्ञात का लिखा ये शेर अपने आप में पिता कि परिभाषा है. पिता बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए अपनी दिन रात एक कर देता है, शायद इसीलिए पिता को भगवान का दर्जा प्राप्त है.
दुनियाभर में पिता के सम्मान में 16 जून को फादर्स डे (Father's Day 2024) मनाया जाता है. लोग इस दिन अपने पिता के लिए कुछ स्पेशल करते हैं और उन्हें अहसास दिलाते हैं कि उनकी जिंदगी में उनकी क्या अहमियत है. हालांकि, कई देश ऐसे भी हैं जहां फादर्स डे नहीं मनाया जाता है. चलिए आज आपको उन्हीं देशों के बारे में बताते हैं.
चीन में नहीं मनाया जाता है
फादर्स डे, भारत समेत दुनिया के कई देशों में मनाया जाता है. लेकिन भारत के पड़ोसी देश चीन में फादर्स डे मनाने का कोई कॉन्सेप्ट नहीं है. यहां इस दिन पर कोई पब्लिक हॉलिडे भी नहीं है और ना ही वहां के लोग फादर्स डे कॉन्सेप्ट के बारे में जानते हैं. इसके अलावा साउथ कोरिया में फादर्स डे नहीं मनाया जाता है.
इसकी जगह साउथ कोरिया में पैरेंट्स डे मनाया जाता है. वहीं ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिजी, बुल्गारिया, ताईवान, स्पेन, इटली, पुर्तगाल ऐसे देश हैं जहां फादर्स डे जून में नहीं मनाया जाता. स्वीडन, फिनलैंड, नॉर्वे की बात करें तो ये देश फादर्स डे नवंबर में मनाते हैं.
फादर्स डे पर क्या स्पेशल करें
ऐसे तो भारतीय समाज में बच्चों के लिए पिता हर दिन खास होता है. लेकिन अगर आप फादर्स डे के दिन अपने पिता के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं तो उन्हें कहीं घुमाने ले जाएं. घर में इस दिन वो खाना बनवाएं जो उन्हें अच्छा लगता हो. बचपन से पिता ने आपके लिए कपड़े खरीदे, आज आप पिता के लिए कुछ अच्छे कपड़े खरीद सकते हैं. मम्मी के साथ उन्हें एक अच्छे हॉलिडे पर भेज सकते हैं.
इसके अलावा अगर आप छात्र हैं तो फादर्स डे के दिन अपने पिता से एक वादा कर सकते हैं कि आने वाले समय में आप उनका नाम रौशन करेंगे और कड़ी मेहनत कर के कुछ बन के दिखाएंगे. वहीं अगर आपकी लेखनी अच्छी है तो इस दिन आप अपने पिता के लिए कुछ अच्छा लिख सकते हैं और उन्हें एक कार्ड के रूप में दे सकते हैं. इससे उन्हें भी अहसास होगा कि वो आपके लिए क्या अहमियत रखते हैं.
ये भी पढ़ें: 'कुंवारी बेगम' ने सोशल मीडिया पर की घिनौनी हरकतें, जेल में कट सकती है पूरी 'जवानी'