India-Pakistan: दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जहां पर नौकरी करना और रहना लोगों का सपना होता है. कई छोटे देशों से लोग यहां रोजगार की तलाश में आते हैं और यहीं बसने की तैयारी करने लगते हैं. भारत के भी लाखों लोग दुनिया के ऐसे ही अलग-अलग देशों में जाकर बसे हैं. जिन्हें हम प्रवासी भारतीय कहते हैं, इनमें से ज्यादातर को उस देश की नागरिकता भी मिल जाती है. आज हम आपको बता रहे हैं कि भारत और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लोग सबसे ज्यादा किस देश में जाकर बसना पसंद करते हैं. 


यहां बसना चाहते हैं पाकिस्तान के लोग
पहले बात हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की कर लेते हैं. वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स के आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान के लोगों की पहली पसंद कनाडा है. पाकिस्तान के लोग कनाडा जाकर वहां बसने का सपना देखते हैं और यही उनका पसंदीदा देश है. भारत की तरह पाकिस्तान के भी हजारों लोग कनाडा में रहते हैं और यहीं नौकरी भी करते हैं. 


भारत के लोगों की भी वही पसंद
वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स के मुताबिक भारत के लोगों की भी पहली पसंद कनाडा ही है, भारत के लोग भी कनाडा में नौकरी और वहां बसने की चाह रखते हैं. पिछले कई दशकों से भारत के लाखों लोग और खासतौर पर सिख समुदाय के लोग कनाडा में रहते आ रहे हैं. कनाडा में भारतीयों को मिलने वाली सुविधाएं भी अच्छी हैं, यही वजह है कि ये देश भारत और पाकिस्तान के लोगों की पहली पसंद है. 






भारत पाकिस्तान के अलावा मैक्सिको, बेल्जियम, नाइजीरिया, कतर, साउथ अफ्रीका और फ्रांस के लोगों की भी पहली पसंद कनाडा है. अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि इन सब देशों के लोग तो कनाडा बसना चाहते हैं, लेकिन कनाडा के लोगों का पसंदीदा देश कौन सा है? कनाडा के लोग जापान में बसने का सपना देखते हैं.


ये भी पढ़ें - पहले जनवरी से नहीं, इस महीने से शुरू होता था नया साल! अब वो महीना किस नंबर पर आता है?