Alcohol: आजकल शराब पीना एक ट्रेंड बन चुका है. कुछ लोग तो शौकिया तौर पर कभी-कभी, लेकिन लिमिट में शराब का सेवन करते हैं. वहीं, कुछ लोग बहुत ज्यादा पीते हैं. कई बार शराब का नशा इस हद तक बढ़ जाता है कि इंसान का खुद पर काबू खो जाता है. नशे को कम करने के लिए कोई नींबू चाटता है तो कोई कुछ और करता है. इसे कम करने का कोई सटीक तरीका नहीं मिल पाता है. लेकिन, वैज्ञानिकों ने एक ऐसा इंजेक्शन तैयार किया है जो नशे को खत्म करने का काम करता है. उन्होंने आम भाषा में इसे ‘हॉर्मोन इंजेक्शन’ बताया है. इस इंजेक्शन पर अब तक हुई रिसर्च में सकारात्मक नतीजे सामने आए हैं.
सेफ गार्ड की तरह करता है काम
टेक्सास साउथवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने इस इंजेक्शन पर रिसर्च की है. उन्होंने बताया कि इंसान और जानवरों के शरीर में फाइब्रोब्लास्ट ग्रोफ फैक्टर 21 यानी FGF21 बनता है. इससे अल्कोहल का असर 50 फीसदी तक घटाने में मदद होती है. इस प्रकार यह एक सेफगार्ड जैसा काम करता है.
कैसे पता चला?
वैज्ञानिकों का कहना है, FGF21 शराब के नकारात्मक असर को रोकने का काम करता है. इसको लेकर चूहों पर हुई रिसर्च में सामने आया कि इंसान को इसकी अधिक डोज इंजेक्शन के जरिए देने पर हार्मोन्स को नशे का असर खत्म करने में आधा समय ही लगता है. जब शरीर में अल्कोहल का बैलेंस बिगड़ने लगता है तो बॉडी सही काम करना शुरू कर देती है. अपनी इस रिसर्च में वैज्ञानिकों ने चूहों को पहले एल्कोहल दिया, उसके 1 घंटे बाद जब उनको FGF21 इंजेक्शन दिया गया तो उनमें आधे समय तक ही अल्कोहल का नशा रहा और जिन चूहों को यह इंजेक्शन नहीं दिया गया था वह देर तक नशे में रहे. नर और मादा दोनों पर इसका असर हुआ.
कैसे काम करता इंजेक्शन?
रिसर्च रिपोर्ट में वैज्ञानिकों ने बताया कि FGF21 ब्रेन के नर्वस सिस्टम के उन न्यूरॉन्स पर सीधा अपना असर छोड़ता है जो इंसान को सतर्क रखने का काम करते हैं. जर्नल सेल मेटाबॉलिज्म में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, महामारी के दौरान दुनियाभर में शराब से होने वाली मौतों के आंकड़े बढ़े हैं. साल 2019 से 2020 के बीच शराब के कारण होने वाली मौतों की संख्या में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई इै. इसलिए खुद भी अलर्ट रहें और दूसरों को भी शराब न पीने के लिए जागरुक करें.
यह भी पढ़ें - कभी-कभी बाइक या कार के पीछे क्यों भागते हैं कुत्ते? समझिए इसका क्या कारण होता है