Fifa World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में हुए रोमांचक मुकाबले में अर्जेंटीना ने जीत दर्ज कर ली है. स्टार प्लेयर लियोनल मेसी के साथ ही पूरी अर्जेंटीना टीम फुल एनर्जी में दिखाई दी. मैच की शुरुआत से ही अर्जेंटीना, फ्रांस पर हावी दिखी मगर सेकेंडर हाफ में फ्रांस के एम्बाप्पे ने पूरी तरह मैच को पलट दिया. हालांकि, दो एक्सट्रा टाइम तक पहुंचे मुकाबले में अर्जेंटीना ने जीत हासिल की.


सोशल मीडिया से लेकर लोगों के वॉट्सएप स्टेट्स तक अब अर्जेंटीना के फ्लैग या लियोनल मेसी की तस्वीरें दिख रही हैं. इसके साथ ही लोग अर्जेंटीना की एनर्जी और गेम की काफी तारीफ कर रहे हैं. अर्जेंटीना की इस जर्नी में उनका खेल तो है ही, लेकिन एक ऐसी ड्रिंक भी है, जो अर्जेंटीना के अच्छे प्रदर्शन की वजह मानी जा रही है. आप भी सोच कर हैरान हो रहे होंगे कि आखिर ये ड्रिंक कौन सी है और अर्जेंटीना की सफलता के पीछे क्या कारण है. 


दरअसल, हम जिस ड्रिंक की बात कर रहे हैं, वो सिर्फ लियोनल मेसी की ही नहीं, बल्कि अर्जेंटीना के हर खिलाड़ी की पहली पसंद है. यह ड्रिंक टीम के लिए कितनी खास हो सकती है, इसका अंदाजा आप इससे लगा लीजिए कि अर्जेंटीना अपने साथ यह 5 क्विंटल ड्रिंक लेकर गए हैं. जी हां, अर्जेंटीना अपने साथ ये 5 क्विंटल ड्रिंक लेकर गई है. आप ऊपर दी गई फोटो में भी देख सकते हैं कि मेसी के हाथ में एक ड्रिंक है, जो वो स्ट्रॉ से पी रहे हैं. आपको देखने में यह भले ही नॉर्मल लगे, लेकिन ये ड्रिंक काफी खास है.  तो जानते हैं इस ड्रिंक से जुड़ी हर एक बात...


क्या है ये ड्रिंक?


बता दें कि हम जिस ड्रिंक की बात कर रहे हैं, उसका नाम है येरबा माटे. येरबा माटे एक तरह की हर्बल ड्रिंक होती है और साउथ अमेरिकन खिलाड़ियों की काफी पसंद है. ये ड्रिंक यरबा माटे से बनती है. यरबा माटे दक्षिण अमेरिका में उगने वाला एक खास तरह का पौधा है, जिससे इस हर्बल ड्रिंक को बनाया जाता है. इसे आप खास तरह का काढ़ा भी कह सकते हैं या यरबा माटे से बनने वाली चाय भी इसे कहा जाता है. वैसे पारंपरिक तरीके से इसे बनाने के लिए लौकी नाम के एक बर्तन का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें एक स्ट्रॉ लगाई जाती है. फिर इस उबालकर बनाया जाता है और स्ट्रॉ में एक जाली होती है, जिससे पत्तियां बाहर रहती हैं और इसे पिया जाता है. 


वैसे तो अर्जेंटीना के अलावा पराग्वे, उरुग्वे, ब्राजील के खिलाड़ी भी ये ड्रिंक पीते हैं. ये खिलाड़ी इस ड्रिंक का एक स्टॉक अपने साथ हमेशा रखते हैं.  जब भी कभी मैच होता है तो अर्जेंटीना के खिलाड़ी हमेशा अपने साथ रखते हैं और गेम के पहले, गेम के बाद, लॉकर रुम में और गेम के अलावा ये पीते रहते हैं. 


अर्जेंटीना के लिए है जरूरी?


न्यूयॉर्क टाइम्स में एक रिपोर्ट छपी थी, जिसमें खिलाड़ियों की बातचीत के आधार पर बताया गया था कि अर्जेंटीना के लिए यह क्यों जरूरी है. इस रिपोर्ट में अर्जेंटीना से खेल चुके फुटबॉल प्लेयर Sebastián Driussi ने बताया था कि जब मैं अर्जेंटीना में था तो मुझे न्यूट्रिनिस्ट की ओर से हमेशा ये पीने के लिए कहा जाता था. इतना ही अर्जेंटीना के खिलाड़ियों के लिए तो ये दोस्ती को मजबूत करने का काम करती है. इस रिपोर्ट में ही बताया गया है कि जब अर्जेंटीना टीम कतर में आई तो अपने साथ करीब 1100 पाउंड यानी करीब 5 क्विंटल येरबा मेट लेकर आई है.


क्यों पीते हैं खिलाड़ी?


यह बॉडी के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है. इसमें पॉलीफेनोल होता है, जो एंटीऑक्सीडेंट माना जाता है. इस वजह से खिलाड़ियों की ओर से इसे ज्यादा पसंद किया जाता है. साथ ही ये आपको हाइड्रेट रखता है और इससे एनर्जी बूस्ट होती है और मेंटल फोकस बना रहता है. साथ ही यह फिजिकल परफॉर्मेंस सुधारने, इंफेक्शन से लड़ने में बॉडी की मदद करता है.


ये भी पढ़ें: इस शहर में बसने वाले को मिल रहे हैं 25 लाख रुपए, आप भी ऐसे कर सकते हैं आवेदन