Fifa World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप का आगरा से क्या है कनेक्शन? आखिर किसने बनाई ये ट्रॉफी!
Fifa World Cup 2022: 20 नंबर से फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत कतर देश में हो चुकी है. फीफा वर्ल्ड कप में शामिल टीम के खिलाड़ियों को दी जाने वाली ट्रॉफी और उसका बॉक्स आगरा में तैयार हुआ है.
Fifa World Cup Trophy In India: इस साल फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन कतर में हो रहा है. इसमें भले ही भारतीय टीम शामिल न हो, लेकिन तब भी भारत के आगरा का इससे गहरा नाता जुड़ गया है. दरअसल, फीफा वर्ल्ड कप में शामिल विजेता, उप-विजेता सहित सभी टीम के खिलाड़ियों को दी जाने वाली ट्रॉफी और उसका बॉक्स आगरा में तैयार हुआ है. इन ट्रॉफी और बॉक्स को तैयार करने के साथ एक बहुत ही रोचक कहानी जुड़ी है. दरअसल, इन बॉक्स और ट्रॉफी तैयार करने वाले बिजनेसमैन को डेढ़ साल तक यह भी पता नहीं था कि वो फीफा वर्ल्ड कप के लिए काम कर रहे हैं. फीफा वर्ल्ड कप दुनिया की सबसे लोकप्रिय प्रतियोगिताओं में से एक है. ऐसे में, इसके लिए ट्रॉफी का भारत में बनना वाकई गौरव की बात है. आइए इसके बारे में थोड़ा और जानते हैं...
भास्कर में छपी गौरव भारद्वाज की रिपोर्ट के अनुसार, जेम्स और हैंडीक्राफ्ट का काम करने वाले अदनान शेख का परिवार कई पीढ़ियों से आगरा के ताजगंज इलाके में रह रहा है. अदनान ने बताया कि उनका थोड़ा बिजनेस कतर और सऊदी अरब में भी है. वो पिछले पांच साल से वहां काम कर रहे हैं. करीब डेढ़ साल पहले उनके पास कतर सरकार की ओर से एक ट्रॉफी और उसका बॉक्स का डिजाइन भेजा गया जिसको अफ्रीका और यूरोप देश के डेलीगेट्स ने पास किया था.
अदनान को मिला ऑर्डर
अदनान से इस डिजाइन का सैंपल मांगा गया. अदनान ने भी डिजाइन के अनुसार ही सैंपल बनाकर भेज दिया. कुछ महीनों बाद उनके पास फिर से उस सैंपल को ब्रास में बनवाने का ऑर्डर आया. अदनान ने इस आर्डर को भी पूरा कर माल बनाकर भेज दिया. इसके बाद काफी दिनों तक अदनान से कोई संपर्क नहीं हुआ. फिर एक दिन अदनान को इस डिजाइन के करीब 2000 पीस बनाने का ऑर्डर मिला. आर्डर मिलते ही उन्होंने इसपर काम शुरू कर दिया. मजे की बात तो यह है कि इस समय तक भी अदनान को इस बात की खबर नही थी कि ये ऑर्डर आखिर हैं किसलिए...
तीन महीने पहले चला पता
अदनान शेख ने बताया कि ट्रॉफी बनाने का काम बेहद बारीक और बेहतर फीनिशिंग वाला था. ऐसे में उन्होंने आगरा के अलावा मुरादाबाद और जयपुर के लगभग 300 स्पेशल कारीगरों को भी इस काम में लगाया. जब ऑर्डर का काम लगभग पूरा हो गया तो करीब तीन महीने पहले उनके पास कतर से एक कॉल आई.
वीडियो कॉन्फ्रेंस में बताया गया सच
अदनान के साथ उस मीटिंग में कतर सरकार के लोग और फीफा वर्ल्ड कप से जुड़े लोग थे. उस मीटिंग में ही उन्हें बताया गया कि इन ट्रॉफी और बॉक्स को फीफा वर्ल्ड कप के विजेता, उप विजेता टीम के खिलाड़ियों सहित अफ्रीका व यूरोप की टीमों के खिलाड़ियों को दिया जाएगा.
यह सुनकर अदनान को एक पल के लिए तो विश्वास नहीं हुआ कि वो फीफा वर्ल्ड कप के लिए काम कर रहे थे. इसके बाद अदनान ने फिर से पूरे ऑर्डर को रीचेक किया. उनका कहना है कि वो नहीं चाहते थे ऑर्डर में कोई कमी रह जाए, क्योंकि अब यह अकेले अदनान का नहीं, बल्कि देश का सवाल था.
22 किलो है ट्रॉफी और बॉक्स का वजन
अदनान शेख ने बताया कि ट्रॉफी और बॉक्स का वजन तकरीबन 22 किलोग्राम है. जिसमें से बॉक्स की वजन 15 किलो और ट्रॉफी का वजन 7 किलो है. अदनान ने बताया कि बॉक्स और ट्रॉफी को बनाने में नेचुरल सेमी प्रेशियस स्टोन लैपिस लाजुली का इस्तेमाल किया गया है. स्टोन के ऊपर ब्रास लगाकर इसके ऊपर 22 कैरेट गोल्ड की प्लेटिंग की गई है. यह स्टोन अफ्रीका देश में पाया जाता है. इसको बनाने में मुख्य रूप से हाथ की कारीगरी का इस्तेमाल हुआ है. इसको बनाने वाली कंपनी का नाम ADziran है.
यह भी पढ़ें: मल्टीपल ऑर्गन फेल होने से गई विक्रम गोखले की जान, ऐसे लोगों को रहता है सबसे ज्यादा खतरा