फीफा वर्ल्ड कप की वजह से दुनियाभर के फैंस क्रेजी हैं. मंगलवार को हुए मुकाबले के बाद अर्जेंटीना फाइनल में पहुंच गई है. फाइनल में पहुंचने के बाद अर्जेंटीना के खिलाड़ियों की काफी चर्चा हो रही है, वो भी एक खास ड्रिंक की वजह से. अर्जेंटीना के स्टार प्लेयर लियोनल मैसी खुद कई बार ये ड्रिंक पीते हुए देखे गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूरी की पूरी टीम इस ड्रिंक को कतर भी लेकर पहुंची है. आप ऊपर दी गई फोटो में भी देख सकते हैं कि मेसी के हाथ में एक ड्रिंक है, जो वो स्ट्रॉ से पी रहे हैं. आपको देखने में यह भले ही नॉर्मल लगे, लेकिन ये ड्रिंक काफी खास है. 


दरअसल, मेसी और उनके साथी जो ड्रिंक पीते रहते हैं, उस ड्रिंक का खास तरीके से तैयार किया जाता है. आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ये ड्रिंक क्या है और इसमें क्या खास है और इस ड्रिंक में ऐसा क्या है कि अर्जेंटीना के खिलाड़ियों की ये फेवरेट ड्रिंक है. तो जानते हैं आपके हर एक सवाल का जवाब...


क्या है इस ड्रिंक का नाम?


बता दें कि मेसी के हाथ में जो ड्रिंक है, उसका नाम है यरबा माटे. अर्जेंटीना के खिलाड़ियों के साथ ही अन्य टीमों के खिलाड़ी भी इसे पीना पसंद करते हैं. कई देशों के खिलाड़ी इसे अपने साथ रखते हैं. यह एक तरह का हर्बल ड्रिंक है, साउथ अमेरिकन खिलाड़ियों की काफी पसंद है. इसे पराग्वे, उरुग्वे ब्राजील और अर्जेंटीना के खिलाड़ी इसे ज्यादा पसंद करते हैं और इसका इस्तेमाल करते हैं. यह इतना खास है कि इसे खिलाड़ी अपने साथ ही रखते हैं और भी किसी टूर्नामेंट के लिए कहीं जाते हैं तो यह उनके किट के साथ जरूर रहता है. यहां तक कि जब खिलाड़ी लंबे दौरे पर जाते हैं तो वो अपने साथ लोग इस ड्रिंक का काफी स्टॉक रखते हैं. 


अभी अर्जेंटीना के खिलाड़ी कतर खेलने आए हैं तो अपने साथ इसे लेकर आए हैं. खिलाड़ियों के टेस्ट और जरूरत के हिसाब से हर किसी के लिए अलग अलग तैयार किया गया है. अब अर्जेंटीना के फेमस खिलाड़ी लियोनल मेसी से लेकर अन्य खिलाड़ी इसे नियमित रूप से पीते हैं. जब भी कभी मैच होता है तो उसके बाद अक्सर खिलाड़ी इस ड्रिंक साथ दिख जाते हैं और ग्रीन टी आदि की जगह वे ये ही ड्रिंक लेते हैं. इसके अलावा कई खिलाड़ी तो गेम के पहले, गेम के बाद, लॉकर रुम में और गेम के अलावा ये पीते दिखाई देते हैं. 


होता क्या है यरबा माटे?


यरबा माटे एक खास तरह का ड्रिंक होता है, जो यरबा माटे से बनता है. यरबा माटे दक्षिण अमेरिका में उगने वाला एक खास तरह का पौधा है, जिससे इस हर्बल ड्रिंक को बनाया जाता है. इसे आप खास तरह का काढ़ा भी कह सकते हैं या यरबा माटे से बनने वाली चाय भी इसे कहा जाता है. वैसे पारंपरिक तरीके से इसे बनाने के लिए लौकी नाम के एक बर्तन का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें एक स्ट्रॉ लगाई जाती है. फिर इस उबालकर बनाया जाता है और स्ट्रॉ में एक जाली होती है, जिससे पत्तियां बाहर रहती हैं और इसे पिया जाता है. 


अर्जेंटीना के लिए क्यों जरूरी है ये ड्रिंक


येरबा मेट को लेकर न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट में एक फुटबॉल प्लेयर Sebastián Driussi का जिक्र है, जिन्होंने बताया है कि जब मैं अर्जेंटीना में था तो मुझे न्यूट्रिनिस्ट की ओर से हमेशा ये पीने के लिए कहा जाता था. उनका मानना था कि ये आपको हाइड्रेट रखता है. अर्जेंटीना के साथ कई साल खेल चुके Driussi का यह भी कहना है, 'मुझे नहीं पता, लेकिन यह हमारे लिए पानी की तरह ही है. गेम से पहले, लॉकर रुम में, हर जगह हम ये पीते थे. इसे पीने के लिए कोई फीक्स टाइम नहीं है और कभी भी हम इसे पी सकते थे. इतना ही अर्जेंटीना के खिलाड़ियों के लिए तो ये दोस्ती को मजबूत करने का काम करती है.'


वहीं अर्जेंटिना में बने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ येरबा मेट के प्रेसिडेंट Juan José Szychowski ने कहा है कि इसे बनाने में भी एक तरह की कला है. यह हर शख्स के लिए अलग है, किसी के लिए मीठा तो किसी के लिए गर्म तो किसी के लिए ठंडा. हर कोई इसे अपने हिसाब से पीना पसंद करता है. इसके लिए कहा जाता है कि अगर आप इसे एक बार पीना शुरू कर दें तो इसे पीना बंद नहीं करेंगे. यह एक परंपरा के साथ ही हेल्थ के लिए काफी बेहतर ड्रिंक है. 


आप ये तो समझ गए हैं कि अर्जेंटिना के खिलाड़ियों के लिए यह कितनी अहम ड्रिंक है. इसका ही नतीजा है कि जब अर्जेंटीना टीम कतर में आई तो अपने साथ करीब 1100 पाउंड यानी करीब 5 क्विंटल येरबा मेट लेकर आई है. कुछ दिन चलने वाले इवेंट में 5 क्विंवटल येरबा लाना बताता है कि यह अर्जेंटीना की एनर्जी के पीछे कितनी अहम है. इसके अलावा अन्य टीमें भी इसकी बड़ी मात्रा लेकर टूर्नामेंट में आए हैं. अगर इसके प्राइज की बात करें तो बाजार में कई तरह की मेट मिलती है और उनकी कीमतें भी क्वालिटी के आधार पर अलग अलग होती है.


क्या है इसके फायदे?


हालांकि, अब इसे खिलाड़ियों के लिए बनाकर पैक कर दिया जाता है. इसे सेहत के लिए काफी खास माना जाता है और इसमें पॉलीफेनोल होता है, जो एंटीऑक्सीडेंट माना जाता है. इस वजह से खिलाड़ियों की ओर से इसे ज्यादा पसंद किया जाता है. एक्सपर्ट का मानना है कि ये आपको हाइड्रेट करता है. इससे होने वाले दूसरे फायदों के बारे में बात करें तो इससे एनर्जी बूस्ट होती है और मेंटल फोकस बना रहता है. साथ ही यह फिजिकल परफॉर्मेंस सुधारने, इंफेक्शन से लड़ने में बॉडी की मदद करता है.  द न्यूयॉर्क टाइम्स में भी इस पर एक ड्रिंक पर एक आर्टिकल लिखा गया है और बताया गया है कि कैसे यरबा माटे पीने से खिलाड़ी एनर्जेटिक रहते हैं.


यह भी पढ़ें-  किस चीज का बिजनेस करते हैं Bernard Arnault, जो एलन मस्क को पीछे छोड़ बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स!