Grade In Movies: सिनेमा और फिल्मों को हर कोई जानता है. आज के इस डिजिटल जमाने में हर किसी तक फिल्मों की पहुंच हो गई है. आपने सुना होगा कि फिल्मों के भी ग्रेड होते हैं. जैसे ए ग्रेड, बी ग्रेड, सी ग्रेड. शायद आप सोच रहे होंगे कि सभी फिल्में होती तो एक जैसी हैं, फिर ये ग्रेड कैसे? क्या ए ग्रेड की फिल्में सबसे अच्छी होती हैं? क्या बी और सी ग्रेड की फिल्में अश्लील होती हैं? आइए आज इसी बारे में जानते हैं कि A, B और C ग्रेड की फिल्में कौन सी होती हैं...


जाहिर सी बात है कि बड़ी फिल्म में नामी कलाकार काम करते हैं और इन फिल्मों का बजट भी ज्यादा होता है. इन फिल्मों के कलाकारों की फीस भी अधिक होती है. हालांकि, B या C ग्रेड फिल्मों में दिखने वाले कलाकार A ग्रेड वाली फिल्मों के कलाकारों जितने लोकप्रिय नहीं होते हैं. कम बजट की कई ऐसी फिल्में भी हैं, जो ए ग्रेड की केटेगरी में रिलीज हुई हैं. इतना ही नहीं ए ग्रेड फिल्मों के कई ऐसे कलाकार भी हैं, जिन्होंने बी ग्रेड की फिल्मों में भी काम किया है.


ए ग्रेड की फिल्में
इस श्रेणी में बड़े बजट की फिल्में आती हैं. फिल्म में काम करने वाले बड़े स्टारों को मोटी फीस दी जाती है. महंगे कपड़े, भव्य सेट्स, नामी संगीतकार फिल्म के बजट को बड़ा बना देते हैं. ऐसी महंगी फिल्मों को बनाने के लिए बेहतर तकनीक और कैमरों का इस्तेमाल किया जाता है. इस ग्रेड की फिल्मों को आप फैमिली के साथ देख सकते हैं. ये फिल्में देश के ज्यादातर सिनेमाघरों में रिलीज होती है.


बी ग्रेड की फिल्में
इस श्रेणी की फिल्में ज्यादातर छोटे शहरों में रिलीज होती हैं. बी ग्रेड की फिल्मों के कलाकार ज्यादा चर्चित नहीं होते हैं. ये फिल्में सस्ती, तकनीक से तैयार की जाती हैं, लिहाजा कलाकारों की फीस भी कम होती हैं. इन फिल्मों का बजट बहुत कम होता है और स्क्रिप्ट भी कुछ खास नहीं होती है. ऐसी फिल्मों का टारगेट 18 से 25 साल का दर्शक वर्ग होता है, इसलिए पूरी फिल्म अश्लील सीन भर भरकर परोसे जाते हैं. कम बजट और इक्विपमेंट की कमी के कारण इनके ज्यादातर सीन वास्तविक होते हैं. लोगों को आकर्षित करने के लिए ही इन फिल्मों के पोस्टर में भी अश्लीलता ही परोसी जाती है.


सी ग्रेड की फिल्में
इन फिल्मों का बजट बी ग्रेड की फिल्मों से भी कम होता है. इनमें काम करने वाले कलाकारों से दर्शक लगभग पूरी तरह से अनजान होते हैं. इन फिल्मों की प्रोडक्शन वैल्यू बिल्कुल निचले स्तर की होती है. ये बी ग्रेड की फिल्मों से भी छोटी होती हैं. आमतौर पर ए ग्रेड की फिल्म 90 मिनट से 2 घंटे, बी ग्रेड की फिल्में 70 से 80 मिनट जबकि सी ग्रेड की फिल्में 45 मिनट तक की होती हैं.


यह भी पढ़ें - जमीन से कैसे निकालते हैं सोना? फिर कोई गहना बनाने के लिए इसमें क्या मिलाया जाता है?