River of Five Colors : आपने आकाश में बारिश के बाद सात रंगों का रेनबो (Rainbow) ज़रूर देखा होगा. ये दिलचस्प नज़ारा थोड़ी देर के लिए ही होता है, लेकिन यह मन मोह लेता है. क्या आपको पता है कि हमारी धरती पर एक बहता हुआ रेनबो भी मौजूद है, हालांकि इसमें 7 नहीं, केवल 5 रंग हैं. आज की इस खबर में हम आपको पांच रंगों वाली नदी के बारे में बताने जा रहे हैं.


इस दुनिया में कुछ ऐसी कुदरती चीज़ें मौजूद हैं, जो अपनी आश्चर्यजनक खूबसूरती के कारण दिखने में नकली लगती हैं. इस लिस्ट में ही एक ऐसी नदी शामिल है, जिसमें बहने वाला पानी कुल 5 रंगों का होता है. ये बात सुनकर आप भी चौंक गए होंगे. कुदरत के इस नायाब नमूने को देखने के लिए दूर दूर से लोग दक्षिणी अमेरिकी महाद्वीप के कोलंबिया देश में जाते हैं.


पांच रंगों वाली नदी


कोलंबिया देश में बहने वाली इस सुंदर नदी का नाम कैनो क्रिस्टल्स (Cano Cristales) है. नदी की खूबसूरती की वजह से ही इसको दैवीय बगीचा भी कहा जाता है. कैनो क्रिस्टल्स नदी दुनिया भर के लोगों को अपनी अनोखी खासियत के चलते हैरान कर देती है. लोग इस नदी की ओर आकर्षित होते हैं. दरअसल, इस नदी में पांच अलग-अलग रंगों का जल बहता है. इन रंगों में शामिल हैं- पीला, हरा, लाल, काला और नीला रंग. पचरंगी पानी की वजह से नदी को रिवर ऑफ फाइव कलर्स (River of Five Colors) नाम से भी जाना जाता है और इस इंद्रधनुषी पानी को लिक्विड रेनबो (Liquid Rainbow) भी पुकारते हैं.


पानी का कलर बदलने की वजह


नदी को देखकर ऐसा लगता है मानो पेंटिंग पैलेट पर रंग तैर रहे हो. इस नदी को दुनिया की सबसे सुंदर नदी भी माना जाता है. इसका निखरा हुआ रूप देखने के लिए जून से लेकर नवंबर के बीच सैलानी कोलंबिया जाते हैं.


नदी के पानी का कलर बदलने के पीछे एक दिलचस्प वजह है. यह कोई जादू नहीं है कि इस नदी का पानी पचरंगा है, बल्कि ऐसा इसमें उगने वाले एक खास पौधे मैकेरेनिया क्लेविगरा की वजह से होता है. इस पौधे की वजह से ही ऐसा लगता है कि जैसे पूरी नदी ही रंगों से भरी हुई है. पानी की तलहटी में मौजूद पौधे पर सूरज की रोशनी पड़ते ही पानी लाल रंग का दिखने लगता है. इसके बाद धीमी और तेज़ रोशनी के साथ पौधे की अलग-अलग आभा पानी के रंग पर झलकने लगती है.


ये भी पढ़ें-


Abortion: भारत में अबॉर्शन की तीन कैटेगरी क्या कहती हैं? जानें अबॉर्शन करवाने का प्रोसीजर


Anxiety Disorders: क्या है एंग्जाइटी डिसऑर्डर? इन नेचुरल तरीकों से करें दूर