‘बिग बॉस ओटीटी-3’ का आज यानी 2 अगस्त को ग्रैंड फिनाले है. बिग बॉस देखने के लिए भारत में हर साल काफी क्रेज रहता है. इतना ही नहीं यहां से जीतकर जाने वाले कंटेस्टेंट्स को प्राइज मनी भी मिलता है. लेकिन आज बात हम बिग बॉस के घर को लेकर बात नहीं कर रहे हैं. सवाल ये है कि जब आप कोई क्रिकेट मैच देखते हैं, तो उसका आखिरी मैच फाइनल कहलाता है. लेकिन बिग बॉस का आखिर एपिसोड को ग्रैंड फिनाले क्यों कहते हैं. क्या आप जानते हैं कि फाइनल और ग्रैंड फिनाले में क्या अंतर है? 


बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले


आज यानी 2 अगस्त को बिग बॉस ओटीटी-3 का ग्रैंड फिनाले हैं. आज हर कोई जानने के लिए बेकरार है आखिर कौन विनर बनेगा और किसे कितने पैसे मिलेंगे? खासकर ‘बिग बॉस’ के फैंस ये जानने के लिए भी काफी एक्साइटेड हैं कि सना मकबूल, नेजी, रणवीर शौरी, साई केतन राव और कृतिका मलिक में से ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ के विजेता की ट्रॉफी कौन लेकर जाएगा.


फाइनल और फिनाले


आज जब बिग बॉस का आखिरी एपिसोड होने जा रहा है, तो हर जगह बिग बॉस ग्रैंड फिनाले का जिक्र हो रहा है. सोशल मीडिया से लेकर टेलीविजन चैनल तक बिग बॉस ग्रैंड फिनाले.. ग्रैंड फिनाले की बात हो रही है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि क्रिकेट में आखिरी मैच को फाइनल कहा जाता है, जबकि बिग बॉस में फाइनल की जगह फिनाले शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा है. आखिर इन दोनों शब्दों में क्या अंतर है? अभी जब भारत ने टी 20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच जीता था, उस वक्त तो फाइनल मैच को फाइनल ही कहा जा रहा था. लेकिन बिग बॉस के फाइनल को फिनाले क्यों कहा जा रहा है. समझिए इन दोनों शब्दों में क्या अंतर है. 


Final-फाइनल और Finale-फिनाले के बीच अंतर


बता दें कि फाइनल और फिनाले के बीच में बहुत बड़ा अंतर है. हालांकि ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं कि कब किस शब्द का इस्तेमाल नहीं करना है. दरअसल ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के मुताबिक फाइनल का अर्थ होता है श्रृंखला के अंत में जबकि फिनाले का अर्थ होता है समापन. जैसे जब किसी मैच का फाइनल होता है तो वो  श्रृंखला के मुताबिक कई मैचों के बाद होता है. लेकिन बिग बॉस एक प्रोग्राम है और उसके समापन के लिए फिनाले शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा. 


आसान भाषा में समझिए कि सेमेस्टर एग्जाम या फिर किसी भी कोर्स में जहां एक से अधिक परीक्षा कार्यक्रम होते हैं, वहां अंतिम परीक्षा को फाइनल एग्जाम कहा जाता है. लेकिन किसी सीरियल या फिर किसी रियलिटी शो का जब समारोह पूर्वक समापन होता है तब उसे फिनाले या फिर ग्रैंड फिनाले कहा जाता है. लेकिन फिनाले शब्द का इस्तेमाल समापन के साथ समारोह होने पर ही किया जाता है. मैच में भी किसी का अंतिम खेल होने वाला है, तब उसे फाइनल मैच कहा जाएगा. लेकिन यदि उसके साथ समारोह शामिल है, तब उसे फिनाले ही कहा जाएगा. 


ये भी पढ़ें: आजादी मिलने के कितने दिन बाद भारत को मिला उसका राष्ट्रगान? क्या आजादी के पहले भी गाया गया था राष्ट्रगान