Budget 2024: पढ़ाई पूरी करते ही युवाओं को मिलेगी 5000 रुपये की इंटर्नशिप, देश की 500 टॉप कंपनियों में मिलेगा मौका
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने की दिशा में बड़ी घोषणा की है. देश के युवाओं को टॉप 500 कंपनियों में पेड इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा. जानिए और क्या घोषणा हुई.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 23 जुलाई को संसद में बजट पेश किया है. बजट के दौरान युवाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है, इसीलिए वित्त मंत्री ने युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा एलान किया है. निर्मला सीतारमण ने पीएम पैकेज के तहत रोजगार लिंक्ड स्कीम को लॉन्च करने का फैसला लिया है. जानिए आखिर लिंक्ड स्कीम क्या है.
युवाओं पर विशेष ध्यान
केंद्र सरकार ने इस बार के बजट में युवाओं और खासकर बेरोजगार युवाओं पर विशेष ध्यान दिया है. यही कारण है कि सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए लिंक्ड स्कीम लॉन्च किया है. अब सवाल ये है कि इस स्कीम में किन युवाओं को लाभ मिलेगा और कितना आर्थिक मदद मिलेगा. बता दें कि इस योजना के तीन स्कीमों के तहत डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांस्फर के लिए जरिए पहली बार रोजगार में आने वाले नए युवाओं को सरकार मदद देगी. ईपीएफओ में एनरोलमेंट के आधार पर इन स्कीमों का फायदा दिया जाएगा.
पहली स्कीम नंबर 1 पढ़ाई पूरा करने के बाद पहली बार रोजगार में आने वालों के लिए है. इसके तहत संगठित क्षेत्र में आने वालों कर्मचारी को 1 महीने का वेतन दिया जाएगा, जो ईपीएफओ में रजिस्टर होंगे. वहीं डीबीटी के जरिए एक महीने की सैलेरी जो कि 15000 रुपये है, उसे तीन किश्तों में दिया जाएगा. इसके लिए 1 लाख रुपये तक की सैलेरी की लिमिट है. इस योजना से 2.10 लाख युवाओं को फायदा होगा.
दूसरी स्कीम में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में रोजगार सृजन किया जाएगा. सरकार ने मैन्युफैक्चरिंग में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए एम्पलॉयर और एम्पलाई दोनों को इसेंटिव प्रदान किया जाएगा. इस योजना से 30 लाख युवाओं को फायदा होगा और अतिरिक्त रोजगार पैदा करने में मदद मिलेगी. इस योजना के तहत ईपीएफओ में कंट्रीबंयूशन के लिए अगले दो सालों तक सरकार 3000 रुपये प्रति महीना एम्पलॉयर्स को रिमबर्स करेगी. इस योजना से 50 लाख लोगों को फायदा होगा.
इसके अलावा तीसरा स्कीम नियोक्ताओं को सपोर्ट करने का है. इस योजना के तहत एम्पलॉयर द्वारा नियुक्त किए जाने वाले प्रत्येक अतिरिक्त कर्मचारी की नियुक्ति के लिए दो सालों तक प्रति महीने 3000 रुपये तक एम्पलॉयर के ईपीएफओ कंट्रीब्यूशन के लिए भुगतान किया जाएगा.
इंटर्नशिप का मौका
इसके अलावा सरकार देश की 500 बड़ी कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप करने के लिए अवसर प्रदान करेगी. इसमें 5000 रुपये हर महीने अलाउंस दिया जाएगा, वहीं 6000 रुपये का अतिरिक्त अलाउंस भी दिया जाएगा. इन स्कीम से बेरोजगार युवाओं को काफी मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें: किसे कहा जाता है भारतीय बजट का संस्थापक? काफी कम लोग जानते हैं जवाब