Security For Minister Family: क्या केंद्रीय मंत्री के परिवार और रिश्तेदारों को भी मिलती है सुरक्षा? जानें इसे लेकर क्या हैं नियम
Security For Minister Family: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के दो भांजों के बीच गोलियां चल गईं, जिससे एक की मौत हो गई. ऐसे में ये सवाल उठ रहा है कि क्या केंद्रीय मंत्री के परिवार को भी कोई सुरक्षा दी जाती है.

Security For Minister Family: बिहार स्थित नवगछिया में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के दो भांजों के बीच गोलीबारी की वारदात सामने आई है. घटना में उनके एक भांजे की मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है, वहीं मां भी घायल है. पानी को लेकर हुए छोटे से विवाद में परिवार में खून-खराबा मच गया. दोनों के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब सवाल ये है कि जब केंद्रीय मंत्री को सरकार की तरफ से सुरक्षा दी जाती है तो ऐसे में उनकी रिश्तेदारी में ऐसी घटना कैसे हुई. क्या केंद्रीय मंत्री के परिवार और रिश्तेदारों को सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई जाती है. चलिए जानें.
नित्यानंद के पास कौन सी सुरक्षा?
साल 2023 में खबर आई थी कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की सुरक्षा को बढ़ाकर Z+ कर दिया गया है. अब पूरे देश में उनके साथ जेड प्लस सुरक्षा रहती है. गृह मंत्रालय ने ये आदेश दिया था और अब इसके बाद उनको सीआरपीएफ के जवान सुरक्षा देते हैं. इसके पहले जब बंगाल विधनसभा चुनाव हुआ था, तब भी उनको जेड प्लस की सुरक्षा मिलती थी. दरअसल जब भी खुफिया विभाग को किसी खास शख्स पर हमले या खतरे की आशंका होती है तो उनकी सुरक्षा बढ़ा दी जाती है. Z+ सिक्योरिटी सबसे टाइट सिक्योरिटी मानी जाती है. यह 24 घंटे उपलब्ध की जाने वाली सुरक्षा होती है.
क्या केंद्रीय मंत्री के परिवार को भी मिलती है सुरक्षा
ऐसे में केंद्रीय मंत्री के परिवार या रिश्तेदार को कोई सुरक्षा नहीं दी जाती है. लेकिन अगर मंत्री के परिवार को किसी भी चीज से खतरा है तब मंत्री सुरक्षा की मांग कर सकता है. दरअसल भारत सरकार की ओर से देश के कुछ लोगों को सिक्योरिटी दी जाती है. मुख्य तौर पर गृह मंत्रालय की ओर से X, Y, Y+, Z, Z+ की सुरक्षा प्रदान की जाती है. इसके अलावा एक एसपीजी सिक्योरिटी होती है, जो कि सिर्फ देश के प्रधानमंत्री को ही सुरक्षा प्रदान करती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
