First Mobile Phone Call In India: आज के समय में बिना मोबाइल फोन के हम सामान्य जीवन की कल्पना ही नहीं कर सकते हैं. बिना मोबाइल के ऐसा महसूस होता है जैसे दुनिया से संपर्क ही टूट गया हो. जब तक मोबाइल फोन नहीं थे तब तक लोगों के लिए यह एक सपना सरीखा ही था कि वो कहीं से भी और कभी भी अपने परिवार, दोस्त, प्रेमिका या पत्नी से बात कर सकें.
सोचिए हमारे देश के लोगों के लिए वो दिन कितना खास और ऐतिहासिक रहा होगा जब पहली बार मोबाइल कॉल की गई होगी. अपने इस आर्टिकल के जरिए आपको बताएंगे कि भारत में पहली बार कब और कहां की गई थी मोबाइल कॉल-
27 साल पहले हुई थी पहली मोबाइल कॉल-
साल 1995 में यानी कि 27 साल पहले हमारे देश में पहली मोबाइल कॉल हुई थी. 31 जुलाई 1995 को बंगाल में उस समय के मुख्यमंत्री ज्योति बसु ने पहली मोबाइल कॉल की थी. उन्होंने भारतीय संचार इतिहास की पहली मोबाइल कॉल कोलकाता की राइटर्स बिल्डिंग से नई दिल्ली में संचार भवन में की थी.
देश में पहली बार मोबाइल कॉल वाला यह दिन इतिहास में दर्ज हो गया. इस तरह से भारत में मोबाइल पहली कॉल करने वाले व्यक्ति के तौर पर ज्योति बसु का नाम भी इतिहास में दर्ज हो गया.
शुरू में बहुत महंगा था मोबाइल पर बात करना-
भारत में आज के मुकाबले शुरुआत में मोबाइल फोन पर बात करने के लिए बहुत पैसे चुकाने पड़ते थे. यही कारण था कि शुरुआती समय में मोबाइल फोन तक सबकी पहुंच नहीं थी. उस समय न सिर्फ आउटगोइंग बल्कि इनकमिंग कॉल के भी पैसे लगते थे.
आगे चलकर भारत में ऐसी संचार क्रांति हुई कि बहुत ही सस्ती दरों पर मोबाइल कॉल के साथ-साथ इंटरनेट चलाना भी सस्ता हो गया. इसके अलावा मोबाइल निर्माता कंपनियों में प्रतियोगिता के चलते इनकी कीमतें भी कम हुई जिससे आम लोग भी मोबाइल खरीद सके और दुनिया के साथ जुड़े.
ये भी पढ़ें- Interesting Fact: कभी सोचा है आपने!! मॉल और ऑफिस में बने टॉयलेट के दरवाजे ऊंचे क्यों होते हैं? ये रहा जवाब
Interesting Fact: धरती पर ही है कर्क रेखा और मकर रेखा तो हमें दिखाई क्यों नहीं देती? जानिए वजह