भारत में कब और किसने बनवाई थी पहली मस्जिद? जानें आज कितनी है संख्या
Mosque In India: भारत में आज मुस्लिमों की संख्या करोड़ों में है, साथ ही मस्जिदों की संख्या भी कई लाख है. क्या आप जानते हैं कि भारत में पहली मस्जिद कहां और कब बनाई गई थी?
Mosque In India: भारत में हिंदुओं के अलावा बाकी कई धर्मों के लोग भी साथ मिलकर रहते हैं, पिछले कई दशकों से ये सिलसिला लगातार ऐसा ही चल रहा है. यही वजह है कि भारत को विविधताओं का देश भी कहा जाता है. हर समुदाय और धर्म के अपने त्योहार और धार्मिक स्थल होते हैं. हिंदुओं के बाद मुस्लिमों की संख्या देश में सबसे ज्यादा है. यही वजह है कि भारत में लाखों मस्जिदें हैं, जहां मुस्लिम समुदाय के लोग प्रार्थना करते हैं. इसी बीच हम आपको बता रहे हैं कि भारत में पहली मस्जिद कब बनाई गई थी और इसे किसने तैयार किया था...
भारत कैसे पहुंचा था इस्लाम?
दरअसल मुस्लिमों के भारत आने को लेकर अलग-अलग किताबों में कई तरह की बातें कही गई हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक पहली बार मुस्लिम और इस्लाम ट्रेड के जरिए भारत पहुंचे थे. कुछ अरब व्यापारी पहली बार 7वीं शताब्दी में केरल पहुंचे, जहां उन्होंने बसना शुरू कर दिया. इसके बाद मुगल शासक भारत पहुंचे, जिन्होंने इस्लाम की मजबूत नींव रखनी शुरू कर दी.
कहां बनाई गई पहली मस्जिद?
अब उस सवाल पर आते हैं कि भारत में पहली बार मस्जिद कब और किसने बनवाई थी. भारत में पहली मस्जिद 629एडी में बनकर तैयार हुई थी. ये मस्जिद कोडुंगल्लूर में बनाई गई थी. बताया जाता है कि एक अरब व्यापारी ने ये मस्जिद बनवाई थी. यही मस्जिद इस बात का सबूत भी है कि मुगल आक्रांताओं से पहले ही इस्लाम भारत पहुंच चुका था. उस दौर में बनाई गई ये मस्जिद दुनियाभर की उन तमाम मस्जिदों में से एक थी, जिन्हें सबसे पहले और प्रोफेट मोहम्मद के दौर में बनाया गया था.
फिलहाल भारत में मुस्लिमों की आबादी करीब 25 करोड़ से भी ज्यादा है. वहीं मस्जिदों की बात करें तो भारत में करीब 3 लाख से ज्यादा मस्जिदें हैं. ये आंकड़ा कई इस्लामिक देशों से भी ज्यादा है.
ये भी पढ़ें - Islam In India: भारत में सबसे पहले कैसे और कब पहुंचा था इस्लाम?