First Social Media: सोशल मीडिया लोगों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. बिना सोशल मीडिया के आज के समय में जिंदगी इमेजिन करना भी मुश्किल सा लगता है. सोशल मीडिया पर लोग अपने टैलेंट को दिखाने के साथ साथ इसका इस्तेमाल एंटरटेनमेंट के लिए भी करते हैं. इतना ही नहीं, सोशल मीडिया के सहारे से लोग एक दूसरे से बातचीत भी करते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि सोशल मीडिया हमारे लिए इतना जरूरी बन चुका है, लेकिन सबसे पहले किस आदमी ने सोशल मीडिया साइट्स की शुरुआत की थी. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.
चार महिलाओं की फोटो सबसे पहले हुई पोस्ट
साल 1989 में स्विटजरलैंड की मशहूर लैब 'सर्न' के कंप्यूटर वैज्ञानिक सिल्वानो डे गेन्नारो ने लैब में एक म्यूजिक फैस्टिवल ऑर्गेनाइज किया था. इसका मकसद काम से लोगों को राहत दिलाना था. इस प्रोग्राम में 4 लड़कियों ने पार्टिसिपेट किया. इन लड़कियों ने स्टेज पर चढ़कर गाना गया था. एक फोटोग्राफर ने इन लड़कियों की फोटो अल्बम के कवर के लिए खींची थी. बीबीसी में छपी एक रिपोर्ट् के मुताबिक, इन लड़कियों के फोटोज़ को सिल्वानो अपने कम्प्यूटर में सहज कर रख रहे थे. उसी समय उनके दोस्त और www का आविष्कार करने वाले बर्नर्स ली ने एक वेबसाइट बनाने का सुझाव दिया.
वेबसाइट बनाने का सुझाव बर्नर्स ली ने इस विचार के साथ दिया कि यह वेबासाइट लैब के लोगों को उनकी लाइफ के बारे में जानकारी शेयर करने के लिए बनाई जाए. वेबसाइट बनकर तैयार हुई और वेबसाइट पर सबसे पहले उन्हीं चार लड़कियों की फोटो अपलोड हुई, जिन्होंने प्रोग्राम में गाना गया था.. दावा किया जाता है कि यह दुनिया की पहली पोस्ट थी.
दुनिया की पहली सोशल मीडिया साइट
इसके साथ ही अगर दुनिया की पहली सोशल मीडिया साइट की बात करें तो सिक्स डिग्रीज़ का नाम सबसे ऊपर आता है. यह एक टाइप की ब्लॉगिंग साइट थी और इसकी स्थापना साल 1997 में की गई. इस साइट पर यूजर अपनी फोटो अपलोड कर सकता था. इसे साथ ही दूसरे यूजर्स को अपना फ्रेंड बना सकता था.
बात फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और ट्विटर की
अगर फेसबुक की बात की जाए तो मॉर्क जुकरबर्ग ने अपने रूममेट और हॉवर्ड के दोस्तों के साथ मिलकर साल 2004 में फेसबुक को बनाया. इसके बाद साल 2005 में यूट्यूब की शुरुआत की गई. इसके एक साल बाद मार्च 2006 में जैक डोर्से ने 3 साथियों के साथ मिलकर ट्विटर बनाया. फिर इंस्टाग्राम ने साल 2010 में दस्तक दी.
यह भी पढ़ें: Alcohol Fact: आखिर कितनी होती है किसी एक शख्स की लिमिट? 1 दिन में इससे ज्यादा नहीं!