(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ये है दुनिया का पहला वायरल वीडियो...दूसरे वाले के व्यूज देखकर होश उड़ जाएंगे
आज कल हर दूसरा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंटरनेट पर वायरल होने वाला पहला वीडियो कौन सा था. यहां आप इस वीडियो को डायरेक्ट देख सकते हैं.
सोशल मीडिया के इस दौर में चीजें इतनी तेजी से फैल जाती हैं कि आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. हम हर रोज सुनते हैं कि फलाना वीडियो वायरल हो गया. फलाना पोस्ट या फोटो वायरल हो गया. लेकिन क्या कभी आपने ये जानने की कोशिश की है कि आखिर इंटरनेट पर वायरल होने वाला पहला वीडियो कौन सा था. इसके अलावा क्या कभी आपने ये जाना कि यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो कौन सा है.
पहला वायरल वीडियो कौन सा था?
आज कल हर दूसरा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंटरनेट पर वायरल होने वाला पहला वीडियो कौन सा था. दरअसल, ये डांसिंग बेबी का 3डी वीडियो था. इस वीडियो का नाम the Oogachacka Baby था. वीडियो को साल 1996 में बनाया गया था. इसे कैरेक्ट स्टूडियो के क्रीयेटर्स ने बनाया था. यह वीडियो इतना ज्यादा वायरल हुआ था कि इसे दुनिया भर के लोगों ने देखा था. आपको बता दें, इस वीडियो में एक बच्चा होता है जो सिर्फ अंडरवियर में होता है और नाच रहा होता है. अगर आम इंटरनेट के शुरुआती दौर से हैं तो आपने भी ये वीडियो जरूर देखा होगा.
अब तक का सबसे वायरल वीडियो कौन सा है?
फोर्ब्स इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार अब तक का सबसे वायरल वीडियो 'बेबी शार्क डांस' है. इस वीडियो को यूट्यूब पर अब तक 14 बिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं दूसरे नंबर पर है Despacito. इस वीडियो को 8.36 बिलियन बार देखा जा चुका है. वहीं सबसे ज्यादा वायरल वीडियो के कतार में तीसरे नंबर पर जॉनी जॉनी यस पापा है. इस वीडियो को 6.86 बिलियन बार देखा जा चुका है.
वायरल का मतलब क्या है?
बफर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, जब किसी कंटेंट का कोई हिस्सा कई तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक समय में ही बहुत ज्यादा बार देखा जाता है, शेयर किया जाता है और उस पर जम कर कमेंट्स आते हैं तो उसे वायरल कंटेंट मान लिया जाता है. आम भाषा में कहें तो जिस कंटेंट के बारे में हर तरफ बात होती है, उसे वायरल कंटेंट मान लिया जाता है. ये कंटेंट वीडियो, फोटो या फिर कोई टेक्स्ट पोस्ट हो सकता है.
ये भी पढ़ें: NTA क्या है.. कौन है हेड, सरकार या गैर सरकारी संस्था है... कौन-कौन से एग्जाम कराता है