Fish : आपने यह कभी नहीं सोचा होगा कि मछली भी कभी उड़ सकती है. लेकिन आज जो हम आपको बताने वाले हैं उसे जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे. तो आइये जानते हैं. वैसे तो मछलियां हमेशा पानी में ही रहती हैं. लेकिन कुछ ऐसी अनोखी मछलियां भी हैं जो हवा में उड़ सकती हैं. वो भी बहुत तेज़ रफ़्तार में बस इनमें और पक्षियों में इतना अंतर है कि ये पक्षियों की तरह ज़्यादा दूर तक नहीं उड़ सकतीं. ये मछलियां 200 मीटर तक ही उड़ सकती हैं.


आपको बता दें कि इन मछलियों के पंख भी होते हैं जो इनके साइड में लगे होते हैं और इन्ही की मदद से ये मछलियां उड़ पाती हैं. इसके साथ-साथ ये पंख इन्हें पानी में भी तैरने में मदद करते हैं. अक्सर इन मछलियों की लम्बाई 17 से 30 सेंटीमीटर होती है. जब इन्हें अन्य शिकारी मछलियों से बचना होता है तो ये हवा में उड़ान भरती हैं, ताकि ये उन शिकारी मछलियों से बच सकें. साथ ही जैसे जैसे ये मछलियां लम्बी होती हैं ये और पतली हो जाती हैं.


कैसी होती हैं ये मछलियां?


इन मछलियों को हम ग्लाइडर कह सकते हैं क्योंकि ये एक बार पानी से बाहर निकल कर हवा में उड़कर वापस पानी में आ जाती हैं. हालांकि, एक बार की उड़ान में ये 200 मीटर तक की दूरी तय कर सकती हैं और 6 मीटर की ऊंचाई से उड़ सकती हैं. पानी से निकलने के बाद ये मछलियां अपने पंखों को फैलाती हैं... जिससे इन्हें उड़ने में सहायता मिलती है. और इसी के साथ जब इन्हें पानी में वापस आना होता है तो ये अपने पंख पीछे कर लेती हैं. इन मछलियों की एक खासियत यह होती है कि ये पानी के अंदर और बाहर दोनों तरफ ठीक से देख सकती हैं. 


इनके बारे में वैज्ञानिकों का क्या कहना है?


वैज्ञानिक इनके बारे में कहते हैं कि ये मछलियां बहुत अच्छी ग्लाइडर्स हैं. लेकिन वैज्ञानिक ये भी बताते हैं कि जब तापमान 20 डिग्री से कम होता है तब ये मछलियां उतने प्रभावशाली तरीके से उड़ान नहीं भर पातीं. इसका कारण है कि उनकी मांसपेशियां कम तापमान में कमजोर होने लगती हैं. इस मछली को 'फ्लाइंग फिश' (flying fish) के नाम से भी जाना जाता है.


यह भी पढ़ें : NHS ने बनाई दुनिया की सबसे महंगी दवाई... इतने करोड़ है इसकी कीमत