बचपन में कई बार इमली और अन्य फलों के बीज जब गलती से पेट में चले जाते थे तब लगता था कि अब क्या होगा? लेकिन सोचिए अगर आपके पेट में कोई जिंदा चीज चली जाए तो क्या होगा. चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि अगर गलती से कभी आपके पेट में कोई जिंदा चीज चली जाए तो उसके साथ क्या होगा. क्या वो पेट में भी जिंदा रहेगी या फिर कुछ समय बाद मर जाएगी.


इस घटना से समझिए


हाल ही में वियतनाम में एक ऐसा मामला सामने आया जिसके बारे में सुनकर सब हैरान हैं. दरअसल, यहां एक व्यक्ति के पेट में एक दिन अचानक से तेज दर्द उठा, ये दर्द इतना तेज था कि बर्दाश्त से बाहर था. व्यक्ति के परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए. डॉक्टर ने कुछ जांच किए और पाया कि इस व्यक्ति के पेट में को चीज है जो इसे परेशान कर रही है.


निकला ये जीव


डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत सर्जरी करने की तैयारी शुरू की. सर्जरी के दौरान जब पेट में चीरा लगाया गया तब पता चला कि पेट में एक ईल मछली है. सबसे बड़ी बात कि ये मछली जिंदा थी. इस मछली की वजह से व्यक्ति की आंतों में छेद हो गया था और उसके पेट के भीतर सूजन भी आ गई थी.


कितनी बड़ी थी ये मछली


आपको जानकर हैरानी होगी कि ये कोई छोटी मछली नहीं थी. बल्कि इस ईल मछली की लंबाई 30 सेंटीमीटर थी. डॉक्टरों ने पूरी मछली को मरीज के पेट से बाहर निकाल दिया. हालांकि, डॉक्टर इस बात से हैरान थे कि ये मछली पेट में जिंदा कैसे थी. दरअसल, अगर कोई जीव पेट में जाता है तो पेट में मौजूद रासायनिक तत्वों की वजह से उसकी मौत हो सकती है. हालांकि, इस ईल के साथ ऐसा नहीं हुआ.


पेट में कैसे पहुंची मछली


डॉक्टरों ने जब व्यक्ति से पूछा कि ये मछली उनके पेट में जिंदा गई कैसे तो उनके पास इसका कोई जवाब नहीं था. डॉक्टरों का मानना है कि ये मछली व्यक्ति के पेट में उनके गुदा द्वार से गई होगी. उनका मानना है कि किसी नदी या तालाब नें नहाते वक्त ये मछली उनके गुदा द्वार से घुसी और आंतो को काटते हुए पेट में चली गई.


ये भी पढ़ें: Flight Window Shades: फ्लाइट में टेकऑफ-लैंडिंग के दौरान क्यों खोली जाती हैं खिड़कियां, फ्लाइट में सफर से पहले ये जानना बेहद जरूरी