अगर आपके पास कार या बाइक है तो आप इनके माइलेज का खास ध्यान रखते होंगे. साथ ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में होने वाले बदलाव पर भी नजर रहती है. लेकिन, कभी आपने फ्लाइट के बारे में सोचा है कि आखिर फ्लाइट का माइलेज क्या होता है और उसमें जो फ्यूल डलता है, उसकी क्या कीमत है. अगर नहीं, तो आपको फ्लाइट फ्यूल से जुड़ी हर जानकारी मिलने वाली है. फ्लाइट के फ्यूल के बारे में बताने से पहले आपको ये जानना जरूरी है कि आखिर फ्लाइट में कौनसा फ्यूल डलता है और अभी एक लीटर तेल कितने रुपये में आता है.
फ्लाइट में कौनसा तेल डलता है?
कोई भी जेट जैसे एयरप्लेन या हेलीकॉप्टर्स के लिए खास जेट फ्यूल होता है. वैसे तो इस जेट फ्यूल को एविएशन केरोसिन कहा जाता है और इसे QAV के नाम से भी जाना जाता है. जेट फ्यूल का कोई अलग नहीं होता है और ये भी ज्वलनशील होता है और यह पेट्रोलियम से निकलने वाला डिस्टिलेट लिक्विड होता है. ये केरोसिन पर आधारित फ्यूल होता है. यह कॉमर्शियल एयर ट्रांसपोर्ट में काफी यूज होता है.
कितने रुपये में आता है एविएशन केरोसिन?
अगर एविएशन केरोसिन के रेट की बात करें तो इंडियन ऑयल की वेबसाइट के हिसाब से एटीएफ की प्राइज डोमेस्टिक एयरलाइंस और इंटरनेशनल रन के लिए अलग-अलग है. एटीएफ की कीमत दिल्ली में 1,07,750 रुपये प्रति किलोलीटर है. इसका मतलब है कि एक लीटर की प्राइज करीब 107 रुपये है. एक किलोलीटर में 1000 लीटर तेल होता है. इस तरह मुंबई में इसके रेट 1,06,695, कोलकाता में 115091 रुपये है. यह रेट 1 मार्च 2023 के हिसाब से है. ऐसे में कहा जा सकता है कि सामान्य पेट्रोल और एविएशन केरोसिन के रेट में ज्यादा फर्क नहीं है.
क्या होता है फ्लाइट का माइलेज?
अब बात करते हैं कि फ्लाइट एक लीटर में पेट्रोल में कितना उड़ सकती है. साथ ही सवाल ये है कि फ्लाइट का माइलेज भी किलोमीटर के हिसाब से तय होता है या फिर इसे टाइम के हिसाब से काउंट किया जा सकता है. दरअसल, फ्लाइट के माइलेज को बाइक की तरह काउंट नहीं किया जाता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फ्लाइट की ग्राउंड स्पीड 900 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से होती है यानी 250 मीटर प्रति सेकेंड. वहीं, एक घंटे में फ्लाइट का 2400 लीटर पेट्रोल खर्च हो जाता है और 900 किलोमीटर तक फ्लाइट उड़ती है. ऐसे में हर किलोमीटर के हिसाब से 2.6 लीटर पेट्रोल जल जाता है और हर 384 मीटर पर एक लीटर पेट्रोल जल जाता है.
यह भी पढ़ें- अब हार्ट अटैक के बाद रिपेयर हो जाएगा आपका दिल, ये नया तरीका बड़े काम का है...