G20 Summit Assets: दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित हुए जी-20 समिट के लिए पूरी राजधानी को दुल्हन की तरह सजाया गया था. तमाम बड़ी सड़कों पर चमचमाती लाइट्स और फाउंटेन लगाए गए. वहीं सड़क किनारे बड़े गमलों में फूल भी नजर आए. कई लोगों ने कहा कि दिल्ली में इस बड़े इवेंट के लिए ही ये सब हो रहा है, इसके बाद इस पूरी सजावट को हटा लिया जाएगा. हालांकि ऐसा नहीं होने जा रहा है, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) इन तमाम चीजों को वैसा ही रखेगी, साथ ही इनकी सुरक्षा की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. 


कमेटी करेगी देखरेख
एनडीएमसी की तरफ से बताया गया है कि जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान तैयार की गई संपत्तियों को चोरी और नुकसान से बचाने के लिए एक कमेटी बनाई गई है. जो फव्वारों से लेकर गमले और तमाम तरह की लाइट्स की देखरेख करेगी.


एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि 70 फव्वारे अब दो अधिकारियों की निगरानी में हैं. उन्होंने कहा, “इन अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वो इन फव्वारों का उचित रखरखाव करें और सुनिश्चित करें कि ये चलते रहें. एनडीएमसी ने अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले इन फव्वारों के लिए एनुअल बजट को भी रिन्यू किया है.” 


गमलों की देखभाल के लिए सुरक्षा गार्ड
एनडीएमसी ने जी-20 समिट के लिए अपने इलाके को सुंदर बनाने और इसके सौंदर्यीकरण के तहत अलग-अलग जगहों पर एक लाख से ज्यादा गमले लगाए थे. जिन्हें हटाया नहीं जा रहा है, बल्कि उनकी देखभाल की जा रही है. जिससे नई दिल्ली का इलाका और ज्यादा खूबसूरत दिखता रहे. इन पौधों की देखभाल के लिए 30 से 35 सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए गए हैं. 


इसके अलावा एनडीएमसी के तहत आने वाले इलाके में कुल 441 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जनकी लगातार निगरानी हो रही है. इस बात का पूरा खयाल रखा जाएगा कि कोई इन संपत्तियों को चोरी न कर ले या फिर कोई इन्हें नुकसान न पहुंचाए. उच्च स्तरीय कमेटी इन सभी बातों का ध्यान रखेगी. 


ये भी पढ़ें- ट्रेन में CCTV कैमरा भी नहीं होता, फिर पुलिस को कैसे पता चलता है कि किस कोच में चेन खींची गई है?