कार खरीदने के बाद सबसे बड़ी समस्या होती है कि उसे पार्क कैसे किया जाए. क्योंकि नई गाड़ी पर अगर हल्का सा भी डेंट लगता है तो वो बिल्कुल वैसे ही तकलीफ देता है, जैसे दिल टूटने पर होती है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपनी कार के सभी नुकसान से बच सकते हैं.
कार पार्क करते समय इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप अपनी कार थोड़े लंबे समय के लिए पार्क कर रहे हैं तो ध्यान रखें की आपकी कार कई गाड़ियों के बीच में ना होकर किनारे कहीं खड़ी हो. ताकि दूसरी गाड़ियों के निकलते समय उसमें डेंट ना लगे. इसके साथ ही आपको कार ऐसी जगह खड़ी करनी चाहिए जहां से वो किसी के रास्ते में अवरोध ना बने. कार खड़ी करने से पहले आपको उसके आगे पीछे के गैप को भी ध्यान से देख लेना चाहिए. ये बहुत जरूरी है, क्योंकि अगर ज्यादा गैप हुआ तो कोई वहां अपनी बाइक लगा देगा और कम गैप हुआ तो आपको कार निकालने में दिक्कत हो सकती है. कार को लंबे समय तक खड़ी करते समय उसे कवर से ढंकना कभी ना भूलें और हो सके तो उसे पहियों के आगे पीछे एक एक ईंटे भी रख दें.
गाड़ी की लंबाई से पता करें पार्किंग की जगह
गाड़ी पार्क करने के लिए जगह चिन्हित करने का सबसे आसान तरीका है कि पार्किंग की जगह आपकी गाड़ी की लंबाई से लगभग 4 फीट लंबी हो. गाड़ी पार्क करते समय हमेशा इंडिकेटर ऑन रखें. जब गाड़ी पूरी तरह से पार्क हो जाए तब जा कर इंडिकेटर बंद करें. वहीं अगर आप गाड़ी पैरेलल पार्किंग में खड़ी करते हैं, यानी जहां गाड़ियां एक-दूसरे के आगे पीछे खड़ी होती हैं तो आप इस नियम को फॉलो कर सकते हैं.
गाड़ी खड़ी करते समय इस तरह से अपनी कार रोकें कि आपकी कार का पिछला पहिया आगे की कार के पिछले बम्पर से मेल खा रही हो. आपको ध्यान देना चाहिए कि अगर पार्किंग स्पॉट आपके बाईं तरफ है तो स्टीयरिंग व्हील को भी बाईं तरफ घुमाएं. अब अपने लेफ्ट साइड मिरर को देखते हुए धीरे-धीरे गाड़ी को ऐसे पीछे लें कि आपके पीछे की पूरी कार लेफ्ट-विंग मिरर पर दिखाई देने लगे. जैसे ही आपकी कार की ये पोजीशन हो आप कार बंद कर के खड़ी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: तंजानिया पर कहर बरपा रहा मारबर्ग वायरस, क्या भारत के लिए भी है डेडली