Manmohan Singh Demise: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉ मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. डॉ मनमोहन सिंह दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्होंने आखिरी सांसें लीं. पूर्व पीएम पिछले कई सालों से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे और उनकी कई बार बाई पास सर्जरी भी हो चुकी थी. ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कि मनमोहन सिंह किन बड़े पदों पर काबिज रहे.
कब बने थे आरबीआई गवर्नर?
डॉ मनमोहन सिंह को इकॉनोमी का मास्टर माना जाता था, वो शुरुआत से ही अर्थशास्त्र में महारथ रखते थे. यही वजह है कि साल 1982 में उन्हें भारत के केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई की गवर्नर बनाया गया. इस पद पर मनमोहन सिंह 1985 तक रहे.
इन बड़े पदों पर रहे मनमोहन सिंह
इससे पहले 1972 में मनमोहन सिंह ने चीफ इकॉनोमिक एडवाइजर का पद भी संभाला था. इस पर वो करीब चार साल तक रहे थे. इसके अलावा उन्हें प्लानिंग कमीशन का भी हेड बनाया गया, जिस पद पर वो 1985 से लेकर 87 तक रहे थे.
इसके बाद डॉ मनमोहन सिंह को 1987 में पद्म विभूषण से भी नवाजा गया. बाद में 1991 में मनमोहन सिंह को पीवी नरसिम्हा राव सरकार में पहली बार वित्त मंत्री बनाया गया. जहां उन्होंने अपनी समझदारी और आर्थिक नीति के दम पर कई सारे बदलाव किए. हालांकि इस दौरान उन्हें विपक्षी नेता अटल बिहारी वाजपेयी की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.
दिल्ली से लड़ा था चुनाव
कांग्रेस पार्टी की तरफ से मनमोहन सिंह को कई बार राज्यसभा भेजा गया, इस बीच उन्होंने एक बार दिल्ली से लोकसभा चुनाव भी लड़ा, लेकिन हार गए. इसके बाद उन्होंने कभी भी चुनाव नहीं लड़ा. बाद में सोनिया गांधी ने उन्हें प्रधानमंत्री का पद ऑफर किया और वो देश के प्रधानमंत्री बने. उन्होंने देश को आर्थिक संकट से कई बार निकालने में काफी मदद की, जिसके लिए आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है.
ये भी पढ़ें - 'माना कि तेरी दीद के काबिल नहीं हूं मैं...' मनमोहन सिंह ने संसद में सुषमा स्वराज को कुछ इस अंदाज में दिया था जवाब