मिल गया ब्रह्मांड का सबसे अनोखा तारा, जानिए कैसे होती है इसकी उत्पत्ति
इस तरह के तारों को न्यूट्रॉन स्टार भी कहते हैं, यानी ये डेड स्टार की तरह होते हैं. सबसे बड़ी बात की ये तारे अपने ही केंद्र पर लगातार घूमते रहते हैं.
पृथ्वी के बाहर ब्रह्मांड को अभी इंसानों ने जानना शुरू किया है. इंसान को स्पेस टेक्नोलॉजी और ब्रह्मांड के रहस्यों के बारे में अभी बहुत कुछ जानना है. हालांकि, जितनी तेजी से इसमें विकास हो रहा है वो बताता है कि इंसान इस नई दुनिया की ओर तेजी से बढ़ रहा है. आज हम बात कर रहे हैं एक नए अनोखे तारे के बारे में जो इतनी जल्दी दिखाई नहीं देता है. ये बेहद खास तारा होता है और करोड़ों वर्षों में एक दो बार ही दिखता है.
कौन सा है ये नया तारा?
इस नए तारे का नाम है J1912-4410. ये खास प्रकार का पल्सर तारा है. जो बेहद मुश्किल से दिखाई देता है. दरअसल, ये तारा जिस प्रक्रिया से बनता है, वो प्रक्रिया ब्रह्मांड में बहुत कम होती है. वैज्ञानिकों ने ये जो नया पल्सर तारा खोजा है वो हमारी गैलेक्सी से 773 प्रकाश वर्ष दूर है. पल्सर तारे एक तरह के न्यूट्रॉन तारे होते हैं और इनका निर्माण तब होता है जब कोई तारा खुद के आकार और वजन की वजह से कंप्रेस हो जाए. जैसे ही कोई तारा इस तरह से कंप्रेस होता है तो तुरंत उसमें एक सुपरनोवा विस्फोट होता है और एक पल्सर तारे का जन्म होता है.
एक साल पहले 14 साल की उम्र वाले पल्सर की खोज हुई थी
आपको बता दें, इस तारे से पहले साल 2022 में एक और पल्सर तारे की खोज हुई थी, जिसकी उम्र महज 14 साल थी. इस तारे का नाम था VT1137-0337. ये भी एक तरह का न्यूट्रॉन तारा था. सबसे पहले इस तारे को एक ऑब्जेक्ट के रूप में साल 2018 में न्यू मैक्सिको के वेरी लार्ज एरे स्काई सर्वे के जरिए देखा गया था. कहा जाता है कि इस तारे की खोज में गैया स्पेस ऑब्जर्वेट्री द्वारा जुटाए गए डेटा की मुख्य भूमिका थी.
दूसरे तारों से कैसे अलग होता है ये पल्सर स्टार?
अब सवाल उठता है कि आखिर ये पल्सर स्टार दूसरे तारों से अलग कैसे है. तो आपको बता दें, इस तरह के तारों को न्यूट्रॉन स्टार भी कहते हैं, यानी ये डेड स्टार की तरह होते हैं. सबसे बड़ी बात की ये तारे अपने ही केंद्र पर लगातार घूमते रहते हैं, जिसकी वजह से इनके आस पास एक बहुत ही पावरफुल मैग्नेटिक फील्ड बन जाती है.
ये भी पढ़ें: कितना बेशकीमती होता है ग्रीन डायमंड? जो पीएम मोदी ने जो बाइडेन की पत्नी को दिया है