Ticket Confirm: छठ-दीवाली पर घर जाने के लिए हर कोई परेशान है, जिसे ट्रेन में सीट नहीं मिल रही है. कुछ लोग चार टिकट में से दो टिकट कंफर्म होने के बाद भी परेशान चल रहे हैं. भले ही आप लंबे समय से ट्रेन में यात्रा कर रहे हो, लेकिन फिर भी रेलवे के नियमों को लेकर कंफ्यूजन रहता है. जिन लोगों के पास कंफर्म सीट टिकट होती है, उन लोगों के पास फिर भी कम सवाल होते हैं, लेकिन अगर किसी की टिकट कंफर्म नहीं हुई है तो उनके पास अपनी जर्नी को लेकर कई सवाल रहते हैं. ऐसे में पीएनआर और वेटिंग लिस्ट उसकी वैधता को लेकर कई तरह के सवाल पूछे जाते है. आइए आज इस सवाल का जवाब तलाशते हैं.
क्या है नियम?
अगर चार लोगों का टिकट आप बुक करते हैं और दो का कंफर्म हो जाता है और बाकी का टिकट कंफर्म नहीं है, ऐसे में उसे भी यात्रा करने का अवसर दिया जाएगा. यानी मान लीजिए आपने चार लोगों की एक साथ वेटिंग में टिकट करवाई और यात्रा की तारीख से पहले सिर्फ तीन लोगों की टिकट हुई और एक व्यक्ति की टिकट कंफर्म नहीं हुई तो इस स्थिति में वो उन 3 लोगों के साथ यात्रा कर सकता है. टीटीई तीन लोगों के साथ एडजस्ट होकर यात्रा करने की अनुमति देता है. तो अगर कभी आपके साथ ऐसा है तो सभी यात्री यात्रा कर सकते हैं.
वेटिंग लिस्ट हो तो क्या होगा?
अगर मान लीजिए किसी की वेटिंग लिस्ट है तो वो भी यात्रा कर सकता है, लेकिन उसके पास ऑनलाइन माध्यम से करवाई गई आईआरसीटीसी वाली टिकट के स्थान पर रेलवे की विंडो से ली गई विंडो टिकट होना जरूरी है. साथ में विंडो टिकट होने की स्थिति में यात्रियों को यात्रा की अनुमति दी जा सकती है.
ये भी पढ़ें: क्या होता है AQI जिससे पता चलता है पॉल्यूशन लेवल, ऐसे करता है काम