इस खास सिक्योरिटी वाली SUV कार में चलते हैं फ्रांस के राष्ट्रपति, गाड़ी ऐसी कि हर कोई देखता रह जाए
France President Car: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत दौरे पर हैं और 26 जनवरी परेड में भी शामिल होंगे. वे इस दौरे में गुरुवार को पीएम मोदी के साथ जयपुर भी जाएंगे.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 26 जनवरी परेड कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. राष्ट्रपति मैक्रों इस विजिट के दौरान राजस्थान की राजधानी जयपुर भी जाएंगे और वहां हवामहल विजिट करेंगे. मैक्रों के भारत दौरे को लेकर भारत में उनकी काफी चर्चा हो रही है और उनके स्वागत के लिए काफी तैयारियां भी की जा रही है. जब भी कोई विदेश मेहमान आता है तो उसकी सिक्योरिटी का खास ध्यान रखा जाता है और उनके काफिले पर सबकी नजर आती है. तो ऐसे में जानते हैं कि मैक्रों कौनसी गाड़ी से चलते हैं...
मैक्रों के पास कौनसी गाड़ी है?
फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के पास DS 7 Crossback एसयूवी है. ये डीएस ऑटोमोबाइल्स का लेटेस्ट मॉडल है. जिस तरह अमेरिका के राष्ट्रपति की कार की काफी चर्चा होती है, वैसे ही ये कार भी काफी सुर्खियों में रहती है. इस कार को राष्ट्रपति के लिए खास तरह से डिजाइन किया गया है, जिसमें एक सनप्रूफ स्पेस भी बनाया गया है. यहां से राष्ट्रपति फ्रेंच क्राउड को ग्रीट कर सकते हैं. राष्ट्रपति ने इस कार को 2017 में इस्तेमाल करना शुरू किया था.
ये कार डीएस-7 क्रॉसबैक दो इंजन के साथ आती है, जिसमें डीजल और पेट्रोल शामिल है. इसका पेट्रोल इंजन 225 हॉर्स पावर का है और 300NM का डीजल इंजन है. पावर के मामले में ये कार काफी आगे है और इसकी पावर की वजह से इसे पसंद किया जाता है. ये तो लाजमी है कि इस कार में सिक्योरिटी फीचर्स का खास ध्यान रखा गया है, लेकिन कंपनी की ओर से सिक्योरिटी फीचर्स को पब्लिक नहीं किया गया है. हालांकि, माना जाता है कि किसी विपरीत परिस्थिति में ये कार राष्ट्रपति की जान बचाने के काबिल है. कंपनी ने शुरू में इसका एक ही मॉडल प्रेसिडेंट एडिशन निकाला था, जो दिखने में काफी लग्जरी भी है.
ये कार सिक्योरिटी के हिसाब से खास तौर पर डिजाइन की गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कार में खास तरह का इंटीरियर है और बुलेटप्रूफ होने के साथ ही इसका ड्राइविंग स्पेस खास बताया जाता है. कार के इंटीरियर में लैदर का खास काम है और कार में डीएस कनेक्टेड पायलट जैसे फीचर्स हैं, इससे अपने हिसाब से कार को कंट्रोल किया जा सकता है. इसके अलावा मैक्रों Peugeot 5008, Renault Espace के साथ आर्मी परेड के लिए मिलिट्री कमांड कार में भी सफर करते हैं.
ये भी पढ़ें- इतने किलो का होता है राष्ट्रपति के काफिले का हर एक घोड़ा, कलर का भी होता है ये खास नियम