Free Aashram : आजकल लोगों को घुमक्कड़ी का शौक चढ़ा हुआ है. इंस्टाग्राम या कोई अन्य सोशल मीडिया को खोला जाए तो हर कोई कभी पहाड़ों में तो कभी जंगलों में घूम रहा है. घुमक्कड़ी को बढ़ावा देने के पीछे एक फिल्म का बड़ा हाथ माना जाता है, जिसका नाम है "यह जवानी है दीवानी". भारत के कई ट्रेवलर्स इस फिल्म को अपनी इस्पिरेशन बताते हैं. कई लोगों का दिल घूमने के नाम से ही खुश हो जाता है, लेकिन घूमने के लिए जेब में पैसा होना भी जरूरी है. हालांकि, अगर आप घूमना भी चाहते हैं और ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करना चाहते तो यहां हम आपको कुछ ऐसे आश्रम के बारे के बताने जा रहे हैं, जो बिल्कुल फ्री हैं. यहां आपको फ्री फूड भी मिल जाएगा.
भारत हेरिटेज सर्विसेज
हर घुमक्कड़ ऋषिकेश तो जरूर गया होता है. दिल्ली और दिल्ली के आस पास के लोग सबसे पहला चक्कर तो ऋषिकेश का ही लगाते हैं. ऋषिकेश में लगभग हर दिन कई लोग घूमने के लिए आते हैं. अगर आप भी इस शहर में घूमने के लिए जाने वाले हैं तो भारत हेरिटेज सर्विसेज जरूर जाएं. यहां आपको स्टे और फूड फ्री मिलेगा, लेकिन आपको इसके बदले कुछ वॉलिंटियर का काम करना पड़ सकता है.
श्री रामनाश्रामम, तिरुवन्नामलई
दक्षिण-भारत में तमिलनाडु एक खूबसूरत शहर है. इसे देखने के लिए भी दूर-दूर से लोग आते हैं. यहां तो विदेश तक से लोग आते हैं. अगर आप भी तमिलनाडु की पहाड़ियों पर घूमने के लिए जा रहे हैं, तो वहां पर श्री रामनाश्रामम में ठहर सकते हैं. यह फ्री आश्रम है, जो श्री भगवान मंदिर के लिए जाना जाता है. हालांकि, वहां जाने से पहले आपको बुकिंग करनी होगी.
गुरुद्वारा मणिकरण साहिब
पहाड़ किसे पसंद नहीं होते? घुमक्कड़ लोग भी पहाड़ों की तरफ खींचे चले जाते हैं. हिमाचल और उत्तराखंड में हर रोज हजारों लोग घूमने के लिए आते हैं. हालांकि, बहुत कम लोग ही जानते हैं कि वे हिमाचल की गुरुद्वारा मणिकरण साहिब में फ्री में रुक सकते हैं. यहां स्टे और फूड दोनों फ्री है.
परमार्थ निकेतन
परमार्थ निकेतन आश्रम भी ऋषिकेश में है. यहां आप फ्री में स्टे भी कर सकते हैं और फ्री में खाना भी खा सकते हैं. इस आश्रम को लेकर दिलचस्प बात यह है कि यहां पर फ्री योग क्लासेज भी होती हैं. हालांकि, यहां रुकने के लिए आपको कुछ समाज सेवा भी करनी पड़ सकती है, जैसे कि गार्डिंग और सफाई-सफाई आदि.
यह भी पढ़ें - लखनऊ की वो एक जगह, जहां रात में लोग जाने से डरते हैं