Free Auto: इस शहर में परीक्षा देने आये स्टूडेंट्स को मिलती है फ्री ऑटो की सेवा
Free Auto Service: अगर आपको कभी राजस्थान के करौली में परीक्षा देने जाना पड़े तो मुश्किल के समय में यह फ्री सेवा आपके बहुत काम आ सकती है. आइए जानते हैं ये सेवा किनके लिए है फ्री
Rajasthan Free Auto Service For Students: अनजान शहर में रास्ता न पता होने पर कई बार कुछ रिक्शा वाले आपसे किराए के ज्यादा पैसे ऐंठ लेते हैं. ऐसा अधिकतर तब होता है जब कोई बड़ा एग्जाम होता है, लेकिन इस ठगी के दौर में कुछ लोग आज भी ऐसे हैं जो आज भी अच्छे काम करते हैं और जरूरतमंद लोगों के लिए सेवा भी भावना से काम करते हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक सेवाभावी शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो प्रतियोगी परीक्षा के लिए, उसके शहर आए परीक्षार्थियों के लिए फ्री ऑटो सेवा देता है. हम आपको यह इसलिए बता रहे हैं, ताकि अगर आप कभी यहां परीक्षा देने जाएं तो जरूरत पड़ने पर आप इनकी मदद ले सकें या किसी जरूरतमंद को इसकी जानकारी दे सकें. आइए जानते हैं इस शख्स के बारे में.
कौन है ये शख्स?
राजस्थान के करौली जिले के मामचारी ग्राम के निवासी और ई मित्र संघ के जिला अध्यक्ष भंवर सिंह मीणा ने 17 से 18 फ्री ऑटो की व्यवस्था अपने निजी खर्चे पर की है. अपनी इस फ्री सर्विस से ये पिछले कई दिनों से राजस्थान में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में बाहर से आए अभ्यर्थियों को फ्री ऑटो की सुविधा देकर उनको को सही समय पर परीक्षा सेंटर तक पहुंचाते हैं. हाल ही में शनिवार और रविवार को हुई परीक्षाओं में भी उन्होंने इस सेवा को जारी रखा. खास बात यह है कि इससे पहले भी इन्होने कई प्रतियोगी परीक्षाओं में निशुल्क ऑटो की व्यवस्था की थी. गत दिनों जुलाई महीने में आयोजित हुई रीट की परीक्षा में भी इन्होंने बाहर से आए अभ्यर्थियों के लिए 2 दिन के लिए फ्री ऑटो की व्यवस्था की थी.
कैसे हुई इस मुहिम की शुरुआत?
मामचारी निवासी भंवर सिंह मीणा बताते हैं कि कई बार हम भी अन्य राज्यों में परीक्षा देने जाते हैं. वहां के लोग भी परीक्षा देने के लिए आए लोगों के लिए खाने-पीने और सोने से लेकर कई प्रकार की व्यवस्था करते हैं. इसी से प्रेरित होकर भंवर सिंह मीणा ने भी करौली में बाहर से आए परीक्षार्थियों के लिए फ्री ऑटो की व्यवस्था शुरू की है. उन्होंने बताया कि ऐसी सेवा करने से उनके मन को शांति मिलती है और ऐसे काम बाकी लोगों के लिए प्रेरणा का काम करते हैं.
यहां मिलते हैं इनके फ्री ऑटो
फ्री ऑटो सर्विस के साथ-साथ भंवर सिंह अपने गांव और आसपास के क्षेत्रों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क एडमिट कार्ड भी निकालते हैं. प्रतियोगी परीक्षा देने आए अभ्यार्थियों को निशुल्क परीक्षा सेंटर तक पहुंचाने और परीक्षा सेंटर से बस स्टैंड तक पहुंचाने के लिए इनके फ्री ऑटो करौली के रोडवेज बस अड्डे, कलेक्ट्रेट चौराहा और जिले के मुख्य एग्जाम सेंटरों पर मिलते हैं. परीक्षा सेंटर पर पहुंचने के लिए आप इनसे 96948 90127 नंबर पर संपर्क भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें -
जानिए पिटबुल समेत उन 11 डॉग ब्रीड के बारे में, जिन्हें अब कर दिया है बैन!