मौत के बाद काट दी गई थी नेपोलियन बोनापार्ट के शरीर की यह चीज, किस वजह से हुआ था ऐसा?
नेपोलियन बोनापार्ट की मौत के बाद लोगों को पता चला कि उसका लिंग (Penis) छोटा था. इसके बाद नेपोलियन बोनापार्ट का लिंग कई व्यक्तियों के हाथों से होता हुआ आख़िरकार एक इटालियन पादरी के पास पहुंचा.
Napoleon Bonaparte Story: फ्रांस के नेपोलियन बोनापार्ट को अपनी युद्ध नीति और पराक्रम के लिए याद किया जाता है. उन्होंने अपने शानदार युद्ध कौशल से दुनिया के एक बड़े हिस्से पर कब्जा जमाया, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि नेपोलियन बोनापार्ट अपने जीवन के आखिरी पलों में इतने गुमनाम हो गए कि इनकी मौत भी एक मिस्ट्री बनकर रह गई. फ्रांस के सम्राट नेपोलियन बोनापार्ट ने अपनी वसीयत में लिखा था कि उनको मृत्यु के बाद सोन नदी के तट पर फ्रांस की जनता के बीच दफनाया जाए, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नेपोलियन बोनापार्ट की मौत के बाद क्या हुआ था?
नेपोलियन बोनापार्ट की मौत के बाद क्या हुआ?
नेपोलियन बोनापार्ट की मौत के बाद लोगों को पता चला कि उसका लिंग (Penis) छोटा था. इसके बाद नेपोलियन बोनापार्ट का लिंग कई व्यक्तियों के हाथों से होता हुआ आख़िरकार एक इटालियन पादरी के पास पहुंच गया, लेकिन उस पादरी ने इसे एक बुकसेलर के हवाले कर दिया, जिसने इसे New York Museum of French Arts को दे दिया. इस पर पर इसे ‘shriveled eel’ के नाम से प्रदर्शित किया गया. हालांकि, एक अमेरिकी यूरोलॉजिस्ट ने आगे चलकर नेपोलियन बोनापार्ट के लिंग को खरीद लिया, तब से ये उसके पास ही है.
ये भी पढ़ें-
शूट करते ही कितनी देर में चीन पहुंच जाएगी भारत की अग्नि-5 मिसाइल? खुद ही जान लें जवाब
नेपोलियन बोनापार्ट की मौत कैसे हुई?
नेपोलियन बोनापार्ट के बारे में कहा जाता है कि उसके बाल में आर्सेनिक नामक जहर पाया गया था. बीमारी के उपचार की विधियों के कारण उनकी मौत हुई, लेकिन कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि असल में नेपोलियन बोनापार्ट की बीमारी का जो उपचार किया गया, उसी ने उनको उनको मौत के घाट उतार दिया.
ये भी पढ़ें-
यहां रोजाना एक घंटे रोती है दुल्हन, शादी के 30 दिन पहले से शुरू हो जाता है यह रिवाज
पोटेशियम टार्ट्रेट नामक जहरीले नमक से हुई मौत?
वैज्ञानिकों की मानें तो नेपोलियन बोनापार्ट को पोटेशियम टार्ट्रेट नामक जहरीला नमक दिया जाता था. इसकी वजह से उनके शरीर में पोटेशियम की कमी हो गई, जो उनके दिल के लिए नुकसानदायक थी. फ्रांस के इस शासक की मौत 5 मई 1581 को हो गई. उस वक्त नेपोलियन बोनापार्ट की उम्र महज 51 साल थी.
ये भी पढ़ें-
इस देश में मोटी दुल्हन को मानते हैं बेस्ट, लड़की दुबली-पतली हो तो जबरन खिलाते हैं खाना