यहां नूडल्स के ऊपर मेंढक लिटाकर उन्हे सर्व किया जाता है, डिश देखकर आ जायेगी घिन्न!
फास्ट फूड में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली डिश नूडल्स है आपको हर चौराहे पर नूडल्स की दुकान लगी मिल जाएगी. लेकिन तायवान में इन दिनों नूडल्स से बनी एक डिश काफी पॉपुलर हो रही है.
Noodles: दुनियाभर में अलग-अलग तरह का खाना खाया जाता है. भारत में तो एक राज्य से दूसरे राज्य जाने में ही खान-पान में अंतर नजर आने अलग्ता है. दुनिया में अलग-अलग तरह के पकवान बड़े चाव से खाए जाते हैं. कुछ पकवान शाकाहारी होते हैं तो कुछ मांसाहारी. इंसान ने अपने आहार में मांस और शाक-सब्जी दोनों को शामिल किया हुआ है. मांसाहार से जुड़ी अजीबोगरीब डिशेज अक्सर देखने में आती रहती है. आज इंसान ने कीड़े मकोड़े तक अपने आहार में शामिल कर लिए हैं. वहीं, कुछ डिश तो इतनी अजीबोगरीब होती हैं, जिनके बारे में जानकर ही घिन्न आने लगती है. ऐसी ही एक डिश के बारे में यहां बताया गया है.
मेंढक वाले नूडल्स
फास्ट फूड में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली डिश नूडल्स है आपको हर चौराहे पर नूडल्स की दुकान लगी मिल जाएगी. लेकिन तायवान में इन दिनों नूडल्स से बनी एक डिश काफी पॉपुलर हो रही है. दरअसल यह मेंढक वाले नूडल्स है इसमें नूडल्स के ऊपर मेंढक को लिटा कर सर्व किया जाता है
साबुत मेंढक को लिटाया जाता है
ऑडिटी सेंट्रल न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक तायवान के युनलिन (Yunlin, Taiwan) में युआन रेमन (Yuan Ramen) नाम का एक रेस्टोरेंट है. इसी रेस्टोरेंट ने इस डिश को इजाद किया है. इस डिश में विचलित करने वाली बात यह है कि डिश पर एक मेंढक होता है. इस मेंढक को भी पूरी तरह से कुक किया जाता है और मसालों के साथ तला-भूना जाता है.
क्या है डिश का नाम
नूडल्स के ऊपर करीब 200 ग्राम के मेंढक को साबुत ही लिटा दिया जाता है. उसकी चमड़ी की अलग नहीं की जाती. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस डिश को ‘Frog Frog Frog Ramen’ नाम दिया है.
इतनी है कीमत
रिपोर्ट के मुताबिक, रेस्टोरेंट ये देश सिर्फ मंगलवार और बुधवार की रात डिनर में रखता है. ये अजीबोगरीब डिश 8 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 650 रुपये कीमत की है. अगर आप इस डिश को खाना नहीं चाहते हैं, लेकिन इसका फोटो लेना चाहते हैं, तो आप 3.2 डॉलर यानी करीब 260 रुपये भी देकर इसकी फोटो खींच सकते हैं. यहां मेंढक से बनी डिश काफी आम है, इसलिए रेस्टोरेंट ने मेंढक के साथ एक नई डिश का एक्सपेरिमेंट कर डाला.
यह भी पढ़ें - तो इस वजह से गरजते हैं बादल...इतनी तेज़ आवाज़ के पीछे काम करती है ये साइंस