गोल्डी बराड़ से जितेंद्र मान उर्फ गोगी तक... विदेश में बैठे-बैठे ये गैंगस्टर दिल्ली में फैला रहे दहशत
दिल्ली गैंगस्टर्स के आंतक से जूझ रही है. हाल ही में पुलिस ने हिमांशु भाऊ गैंग का नामी गैंगस्टर ढेर किया है. चलिए आज हम उन गैंगस्टर्स के बारे में जानते हैं, जो विदेशों में बैठकर आतंक फैला रहे हैं.
दिल्ली में इन दिनों गैंगस्टर्स का आतंक है. दिल्ली पुलिस ने हाल ही में हिमांशु भाऊ गैंग के नामी गैंगस्टर अजय उर्फ गोली को ढेर किया है. उसका नाम इसी महीने मुरथल गोलीकांड और तिलक नगर में रंगदारी से जुड़ा था. इसी तरह दिल्ली में कई गैंगस्टर्स आतंक फैला रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि ये गैंगस्टर्स भारत में हैं भी नहीं, बल्कि विदेश से यहां कारोबारियों को धमकी दे रहे हैं. आज हम इन आर्टिकल में उन गैंगस्टर्स के बारे में जानते हैं.
ये गैंगस्टर्स दिल्ली में फैला रहे दहशत
दिल्ली में फैले आतंग के पीछे कुछ गैंगस्टर्स का हाथ है. जो विदेश से बैठे-बैठे अपने गैंग को ऑपरेट कर रहे हैं.
गोल्डी बराड़- भारत सरकार ने विदेश से ऑपरेट कर रहे 28 शातिर गैंगस्टर्स की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में पंजाब का गोल्डी बराड़ को टॉप है. खबरें हैं कि गोल्डी बराड़ अमेरिका के कैलिफॉर्निया में है. लॉरेंस बिश्नोई के करीबी इस गैंगस्टर ने कई राज्यों में अपना नेटवर्क बना रखा है. ये गैंगस्टर दिल्ली में कई एक्सटॉर्शन कॉल कर चुका है. गोल्डी ने पिछले साल पंजाब के पूर्व विधायक और एमएलए के दिल्ली स्थित घर पर भी फायरिंग करवाई थी. ये पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर में भी वॉन्टेड है.
राशिद केबलवाला- नॉर्थ ईस्ट दिल्ली का रहने वाला ये राशिद केबलवाला गैंगस्टर हाशिम बाबा का करीबी है. इसे मकोका लगने के बाद 2020 में स्पेशल सेल ने अरेस्ट किया था, जिसके बाद ये 2022 में परोल लेकर फरार हो गया था. बाबा के नाम से गैंगस्टर सचिन उर्फ मुकेश उर्फ गोलू ने यमुनापार के कारोबारियों से 50-50 लाख रुपये रंगदारी मांगी थी, जिसके पीछे केबलवाला का दिमाग बताया जा रहा है. हालांकि अभी तक सीधे केबलवाला के नाम से कॉल कर रंगदारी मांगने का एक भी मामला सामने नहीं आया है.
हिमांशु उर्फ भाऊ- गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ ने हरियाणा और राजस्थान के अलावा दिल्ली में भी कोहराम मचा रखा है. ये गैंगस्टर रोहतक का है जो विदेश से तीनों राज्यों में जबरन वसूली और मर्डर को अंजाम दे रहा है. इसने दिल्ली के कारोबारियों से पांच करोड़ तक की रंगदारी की मांग की है. इसके अलावा ये कारोबारियों के ऑफिस या घर पर फायरिंग करवा कर दहशत भी फैला चुका है. हिमांशु उर्फ भाऊ पंजाब के बंबीहा ग्रुप से जुड़े जेल में बंद नीरज बवानिया और नवीन बाली सिंडिकेट के गैंग का गुर्गा है. रिटौली का साहिल और झज्जर का योगेश उर्फ बॉबी भी इसके साथ विदेश से दिल्ली में दहशत फैला रहा है.
रोहित गोदारा- दिसंबर 2023 में करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का मास्टरमाइंड रोहित गोदारा ही था. लॉरेंस सिंडिकेट के इस गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पर इसकी जिम्मेदारी भी ली थी. कोविड-19 में रोहित पैरोल पर बाहर आया और पवन नाम से पासपोर्ट बनाकर विदेश भाग गया. सरकार द्वारा जारी 28 गैंगस्टर्स की लिस्ट में रोहित का नाम भी शामिल है. राजस्थान के इस गैंगस्टर का नाम विदेश से यमुनानगर के कारोबारी से पांच करोड़ रुपये की फिरोती मांगने में आ चुका है.
अनमोल बिश्नोई- अनमोल लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है. जो सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अब सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के बाद चर्चाओं में है. अनमोल 2022 में फर्जी नाम से पासपोर्ट बनाकर विदेश भाग गया था. विदेश में बैठकर अनमोल रंगदारी मांगने और घरों पर फायरिंग करवाने का काम कर रहा है.
अक्षय- गैंगस्टर नरेश सेठी का सगा भतीजा अक्षय लॉरेंस सिंडिकेट से जुड़ा हुआ है. ये गैंगस्टर हरियाणा से फर्जी पारपोर्ट बनावाकर विदेश भेजा गया है. इनपुट हैं कि फिलहाल ये पुर्तगाल में है. इसने पिछले साल नरेला से पांच करोड़, दावरका के प्रॉपर्टी कारोबारी से दो करोड़ और लामपुर के प्रॉपर्टी डीलर से 50 लाख की रंगदारी मांगी थी. जब इसे रंगदारी नहीं दी गई तो इसने तीनों जगह फायरिंग करवाई. ये अजरबैजान से दहशत फैला रहा है.
कपिल सांगवान उर्फ नंदू- दो लाख इनामी गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू पर हत्या, रंगदारी, लूट और मकोका समेत कई केस दर्ज हैं. नजफगढ़ का कपिल उर्फ नंदू पेरोल जंप कर 2019 से फरार है. उसका बड़ा भाई ज्याति सांगवान उर्फ बाबा फिलहाल जेल में बंद है. पिछले साल कपिल ऊर्फ नंदू बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला और हरियाणा के पूर्व विधायक नफे सिंह का मर्डर करवा चुका है, जिसकी जिम्मेदारी भी इसने ली थी. ये लॉरेंट सिंडिकेट का हिस्सा है जो विदेश में बैठकर दहशत फैला रहा है.
जितेंद्र मान उर्फ गोगी के गुर्गे- इस गैंगस्टर की भले ही हत्या हो गई हो, लेकिन इसके गुर्गे अब भी विदेश में बैठकर दहशत फैला रहे हैं. अमेरिका में बैठे इसके गैंग का गुर्गा प्रॉपर्टी कारोबारी के रंगदारी नहीं देने पर उसके घर फायरिंग करवा चुका है. इस गैंग के टारगेट पर दिल्ली-एनसीआर के कारोबारी हैं, जिनसे ये फिरौती की मांग करता है.
यह भी पढ़ें: 'इलाहाबाद से लंगड़ा चला लाहौर तक पहुंचा'... आम का वो किस्सा, जिसके बाद पाकिस्तान से अकबर के पास आया ये मैसेज