(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लैंबॉर्गिनी से लेकर रॉल्स रॉयस तक, यहां सड़कों पर करोड़ों की गाड़ियां छोड़ जाते हैं लोग
आपको जानकर हैरानी होगी कि एक जगह ऐसी भी है जहां लैंबार्गिनी से लेकर बड़ी से बड़ी गाड़ियां लोग सड़कों पर लोग छोड़कर चले जाते हैं.
भारत में पिछले कुछ वर्षों में लक्ज़री कारों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. एक समय था जब भारत में महंगी कारें देखना मुश्किल था, लेकिन आजकल देश के कई शहरों में आप लैंबॉर्गिनी, फेरारी, रॉल्स रॉयस जैसी महंगी कारें आसानी से देख सकते हैं. इन कारों को खरीदने वाले लोग आमतौर पर अमीर व्यवसायी, फिल्म सितारे या खेल खिलाड़ी होते हैं. लेकिन क्या आप भारत की एक ऐसी जगह के बारे में जानते हैं जहां रॉल्स रॉयस से लेकर फरारी तक लोग सड़कों पर छोड़कर चले जाते हैं.
यह भी पढ़ें: इस कॉलेज में इतने महीनों तक ट्रेनिंग से गुजरते हैं सेना में भर्ती होने वाले डॉग्स, जानिए आखिर कैसे किया जाता है तैयार
यहां अपनी कारें सड़कों पर छोड़ जाते हैं लोग
दुबई, संयुक्त अरब अमीरात का एक शानदार शहर है, जो अपनी आधुनिक इमारतों, खूबसूरत समुद्र तटों और अच्छी जीवनशैली के लिए जाना जाता है, लेकिन दुबई को सबसे ज्यादा पहचान मिली है अपनी सड़कों पर दौड़ती हुई महंगी कारों के लिए. यहां लैंबॉर्गिनी, फेरारी, रॉल्स रॉयस जैसी सुपरकारें देखना बहुत आम बात है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि यहां सुपरकारें इतनी आम हैं कि लोग इन्हें सड़कों पर ही छोड़ जाते हैं.
यह भी पढ़ें: मिनी स्कर्ट पहनकर कब्रिस्तान में रात गुजारते हैं लोग, अजीब तरह से मनता है नए साल का जश्न
क्यों दुबई में सड़कों पर लग्जरी गाड़ियां छोड़ जाते हैं लोग?
दुबई में लग्जरी गाड़ियां बेहद आम बात है. यहां लोगों के लिए इतनी आम हैं कि उनमें थोड़ी सी खराबी आने पर वो इन्हें सड़कों पर ही छोड़ जाते हैं. दरअसल यहां तेल के कुएं होने के चलते लोगों के पास पैसों की कमी नहीं है. इसके अलावा यहां कारों पर कोई सेल्स टैक्स नहीं लगता है. इससे लोग आसानी से महंगी कारें खरीद सकते हैं. दरअसल दुबई में महंगी कारें एक स्टेटस सिंबल बन गई हैं. लोग अपनी सफलता और समृद्धि दिखाने के लिए महंगी कारें खरीदते हैं. वहीं यहां की सड़कों पर आपको आसानी से महंगी कारें देखने को मिल जाएंगी. कई बार तो लोग यहां अपनी कारें यूं ही छोड़कर चले जाते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों को पैसे डॉलर में मिलते हैं या फिर भारतीय रुपये में?