Billionaire Businessmen Daughters: कई बिजनेसमैन ऐसे हैं जिनके बारे में तो लोग जानते हैं, लेकिन बेहद कम ही लोग ऐसे हैं जिनके बच्चों के बारे में किसी को जानकारी हो. ये बिजनेसमैन पिता की बेटियां अपने पिता की ही तरह उद्योग के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही हैं. तो चलिए आज हम कुछ ऐसे ही बिलिनियर्स के बच्चों के बारे में जानते हैं जो चर्चाओं में तो कम ही रहती हैं, लेकिन अपने बिजनेस को ये तेजी से आगे बढ़ा रही हैं.
पिता की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहीं ये बिजनेसमैन बेटियां
ईशा अंबानी (Isha Ambani)- दुनिया के सबसे रईस लोगों में शामिल मुकेश अंबानी तो बिजनेस के मास्टर है हीं, लेकिन उनकी बेटी भी किसी से कम नहीं है. जियो और रिलायंस रिटेल के बोर्ड सदस्य ईशा अंबानी का बिजनेस की दुनिया में अच्छा खासा नाम है. जियो के उनके आईडिया ने पूरे देश में धूम मचा दी थी. उनके बिजनेस आइडियाज पर उनके पिता भी पूरा भरोसा करते हैं.
अनन्या बिड़ला (Ananya Birla)- आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला का नाम सिर्फ बिजनेस ही नहीं बल्कि सिंगिंग और फैशन की दुनिया में भी काफी मशहूर है. अनन्या ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करते हुए स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस के के साथ इस क्षेत्र में काफी अच्छा काम किया है. उनके इस काम से ग्रामीण महिलाओं को भी अपना बिजनेस शुरू करने में मदद मिली है. अनन्या ने अपने दम पर एक अलग मुकाम हासिल किया है. जिसके चलते उनकी एक अलग ही पहचान है.
निसा गोदरेज (Nisa Godrej)- आदि गोदरेज की बेटी, निसा गोदरेज गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड में कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं, जो 20,000 से ज्यादा कर्मचारियों के कार्यबल की देखरेख करती हैं. वो 'दशहरा' जैसी पहल करके महिलाओं, बच्चों और ग्रामीण परिवारों की मदद भी करती हैं.
यशस्वी जिंदल (Yashasvini Jindal)- यशस्वी जिंदल बिजनेस के साथ कथक के क्षेत्र में भी अच्छा खासा नाम रखती हैं. उन्होंने अपने बिजनेस को नई ऊंचाइयों तक तो पहुंचाया ही है साथ ही कला के प्रति अपने प्रेम को भी कभी नहीं छोड़ा.
राधा कपूर (Radha Kapoor)- हाई-एंड लॉन्ड्री के काम और इंटीरियर डिजाइन प्रोजेक्ट सहित विभिन्न उद्यमों का नेतृत्व करते हुए, राधा कपूर की रचनात्मक दृष्टि और व्यावसायिक कौशल ने उन्हें सफलता के लिए प्रेरित किया है.
यह भी पढ़ें: आदि कैलाश, ओम पर्वत का रजिस्ट्रेशन कैसे होता है? किन-किन लोगों को मिलती है जाने की परमिशन