क्रिकेट और खेलों से जुड़ी यादें और सामान हमेशा से ही फैंस अपने पास रखने के शौकीन रहते हैं. कई फैंस तो ऐसे होते हैं जो सामान्य सी चीज बड़ी से बड़ी बोली पर खरीद लेते हैं. कई बार यह यादें नीलाम होती हैं और कुछ खास वस्तुएं लाखों रुपये में बिक जाती हैं. क्रिकेट की दुनिया में कुछ खास खिलाड़ियों की वस्तुएं, जैसे सचिन तेंदुलकर का बैट, डॉन ब्रैडमैन की कैप और क्रिकेट से जुड़ी कई चीजें नीलाम हुई हैं. इस तरह फेमस क्रिकेटर्स से जुड़ी चीजें नीलामी में भारी रकम के साथ बिकती हैं. चलिए जानते हैं कि इस तरह के खेल के सामान की नीलामी में क्या खास बातें होती हैं और किन सामानों को सबसे बड़ी बोली मिलती है.


यह भी पढ़ें: सिम के खाली रैपर में क्या-क्या होती है जानकारी, आपके बारे में कितनी डिटेल्स जान सकता है कोई?


सचिन तेंदुलकर का बैट और उसकी नीलामी


भारत के क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर का नाम क्रिकेट जगत में हमेशा स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. सचिन के द्वारा उपयोग किया गया सामान फैंस के लिए भी बहुत खास होता है. सचिन के क्रिकेट बैट की नीलामी कई बार होती रही है और हर बार वह बड़ी रकम में बिकता है. 2010 में सचिन तेंदुलकर का एक बैट करीब 4 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ था. इस बैट का उपयोग सचिन ने अपनी ऐतिहासिक 200 रन की पारी के दौरान किया था, जो कि क्रिकेट इतिहास का एक मील का पत्थर था. इस तरह की नीलामी में ऐसी वस्तुएं खरीदी जाती हैं जो किसी खास मैच या उपलब्धि से जुड़ी हों.


ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेट खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन को द डॉन के नाम से जाना जाता है. उनका नाम क्रिकेट इतिहास में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में लिया जाता है. 2019 में डॉन ब्रैडमैन की क्रिकेट कैप, जिसे उन्होंने अपने करियर के दौरान पहना था, 1.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 7.5 करोड़ रुपये) में नीलाम हुई थी. यह नीलामी दर्शाती है कि कितनी बड़ी कीमत ऐसी वस्तुएं प्राप्त कर सकती हैं, जो क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों से जुड़ी हों. इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच 2004 में खेले गए टेस्ट मैच में से एक बॉल, जो 200,000 डॉलर में नीलाम हुई थी. इसके अलावा कपड़े और जर्सी भी नीलाम होते हैं, जैसे इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी अलिस्टेयर कुक की टेस्ट जर्सी, जो काफी ऊंची कीमतों में बिक चुकी है.


यह भी पढ़ें: कभी ईसाइयों का गढ़ था सीरिया, फिर कैसे बन गया इस्लाम का केंद्र? जानें बदलाव की पूरी कहानी


किसी मिलती है नीलामी की रकम?


नीलामी की राशि किसे मिलनी है ये इसपर निर्भर करता है कि वो नीलामी कैसी है. यानी जब कोई क्रिकेट खिलाड़ी अपनी व्यक्तिगत चीजों को नीलामी के लिए प्रस्तुत करता है, तो उस नीलामी से प्राप्त रकम आमतौर पर खिलाड़ी को ही मिलती है. खासकर यदि वह खिलाड़ी खुद नीलामी प्रक्रिया में शामिल हुआ हो तब. इसके अलावा कई बार क्रिकेट खिलाड़ी अपनी व्यक्तिगत चीजों की नीलामी से मिली रकम को चैरिटी या सामाजिक कारणों के लिए दान करने का निर्णय लेते हैं. वहीं कुछ मामलों में विशेष रूप से जब टीम के सामान की नीलामी होती है, तो प्राप्त रकम उस टीम के क्रिकेट बोर्ड या क्लब को मिलती है. इसके अलावा नीलामी प्रक्रिया में कुछ हिस्सा नीलामी आयोजनकर्ताओं और ब्रोकर को भी जाता है.


यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं से बर्बरता पर क्या एक्शन ले सकता है भारत, इस मामले में क्या कहता है इंटरनेशनल कानून?