नल की टोटी से लेकर बोतल के ढक्कन तक... सब कुछ बाईं ओर ही क्यों खुलता है
क्या आपके मन में भी ये सवाल है कि आखिर हर चीज बाईं ओर ही क्यों खुलती है? अगर आपको इसका सटीक जवाब नहीं पता तो आप यहां इसके बारे में पढ़ सकते हैं और इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण भी जान सकते हैं.
आज जब नहाने के लिए मैंने नल की टोटी खोली तो दिमाग में एक सवाल आया कि आखिर ये बाईं ओर ही क्यों खुल रही है. मुझे लगा ये सिर्फ नल के ही साथ होगा, लेकिन जब मैंने घर में और तमाम चीजों के खोला, जिनमें बोतल था, घर में और डिब्बे थे, दरवाजे में लगा एक नट था सब बाईं ओर ही खुल रहा था. चलिए जानते हैं ऐसा क्यों होता है. इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण क्या है.
क्यों खुलता है सब कुछ बाईं ओर
यह पूरा मामला ताकत से जुड़ा है. दरअसल, हर खुलने और बंद होने वाली चीज खांचों से जुड़ी होती है, जिसे अग्रेजी में स्क्रू या थ्रेड कहा जाता है. आप जानते हैं कि किसी भी चीज को खोलने में ज्यादा ताकत नहीं लगती, बल्कि किसी चीज को कसने में बहुत ताकत लगती है. जैसे नल की टोटी, बोतल का ढक्कन या फिर बोल्ट में लगा नट सब में खांचे इसी तरह से बनाए जाते हैं, ताकि जब आप उसे बाईं ओर घुमाएं तो वह खुल जाए और उसे दाईं ओर घुमाएं तो वह बंद हो जाए.
वैज्ञानिक भाषा में समझिए
आपको पता है हमारी कोहनी और कलाई के बीच में एक नहीं बल्कि दो हड्डियां हैं. जिनमें से एक को रेडियस कहते हैं और दूसरे को अलना. यानी जब हम कलाई को बाईं ओर घूमाते हैं तो इसे तकनीकी तौर पर प्रोनेशन कहा जाता है. प्रोनेशन के इस प्रक्रिया में हमारे हाथ की प्रोनेटर मांशपेशियां काम करती हैं. दरअसल, प्रोनेटर मांसपेशियां रेडियस नाम के हड्डी के आधे भाग से ही शुरू होती हैं, इसलिए यह थोड़ी कमजोर होती है. यही वजह की हम किसी चीज को खोलने के लिए उसे बाईं ओर घुमाते हैं, क्योंकि उसमें बंद करने की अपेक्षा बल ज्यादा लगता है.
उसी तरह से जब आप अपनी कलाई को दाहिनी ओर घुमाते हैं तो इस दौरान हमारे हाथ की सपिनेटर मांसपेशियां काम करती हैं, सपिनेटर मांसपेशी कोहनी से भी ऊपर की हड्डी से जुड़ी होती हैं और जब हम दाहिनी ओर कलाई घुमाते हैं तो हमारी सपिनेटर मांसपेशियां (supinator muscle) और ऊपर से बाइसेप की मांसपेशियां दोनों का बल एक साथ लगता है. इसकी वजह से हम किसी भी चीज को कसते समय काफी बल लगा पाते हैं, क्योंकि हम उसे दाईं ओर घुमा रहे होते हैं.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में क्या भाव मिल रहा है आलू-प्याज? रेट लिस्ट देख आप भी कहेंगे- आखिर लोग कैसे रह रहे हैं