TV कितनी दूरी से देखना चाहिए? स्क्रीन साइज का भी पड़ता है असर
टीवी की साइज के हिसाब उसे देखने के लिए पर्याप्त दूरी पर लगाना जरूरी होता है, वरना इसका बुरा असर पड़ता है. आइए स्क्रीन साइज के हिसाब से जानते हैं कि आपको TV कितनी दूर से देखना चाहिए.
![TV कितनी दूरी से देखना चाहिए? स्क्रीन साइज का भी पड़ता है असर From what distance should I watch TV According to the screen size understand from what distance should be watch TV कितनी दूरी से देखना चाहिए? स्क्रीन साइज का भी पड़ता है असर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/31/7a6aab60bbe50529ab4a75a0725c190e1680278346707580_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TV Watching Tips: पुराने जमाने में लोगों के पास मनोरंजन के पर्याप्त साधन नहीं हुआ करते थे. उसके बाद टीवी आया और लोगों का घर बैठे मनोरंजन होने लगा. वक्त बदला और लोगों के शौक भी बदले. अपने बजट के हिसाब से लोग बड़े से बड़े साइज का टीवी खरीदना चाहते हैं. लेकिन, एक सबसे अहम सवाल यह है कि टीवी कितनी दूरी से देखना चाहिए, जिससे इसका हमारी आंखों पर ज्यादा बुरा असर न पड़े? आइए इस सवाल का जवाब खोजते हैं.
घर में टीवी लगवाते समय अक्सर गलती यह गलती करते हैं, वो कमरे में स्पेस न होने के बाद भी बड़े साइज का टीवी लगवा लेते हैं. दरअसल, टीवी की साइज के हिसाब उसे देखने के लिए पर्याप्त दूरी पर लगाना जरूरी होता है, वरना इसका बुरा असर पड़ता है.
24 इंच स्क्रीन का है तो...
अगर आपका TV 24 इंच का है, तो टीवी देखने के लिए आपके और टीवी के बीच कम से कम 3 फीट की दूरी होनी चाहिए. ऐसा भी नहीं है कि टीवी को आप बहुत ज्यादा दूर से देखने लग जाएं. TV देखने की अधिकतम दूरी भी काफी मायने रखती है. 24 इंच के टीवी को देखने अधिकतम दूरी 5 फीट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
32 इंच स्क्रीन के लिए
अगर आपके घर में 32 इंच का टीवी है तो आप अपना टीवी कम से कम 6 फीट की दूरी से और ज्यादा से ज्यादा 7 फीट की दूरी से देखें. असल में टीवी को ज्यादा नजदीक से देखने पर उसके पिक्सल आपको छोटे बॉक्स के रूप में दिखेंगे और साफ तस्वीर नजर नहीं आएगी. इसके अलावा, कम दूरी होने पर टीवी से निकलने वाली रेज आंखों को ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती हैं.
बड़ी स्क्रीन के टीवी के लिए...
अगर आपके घर में 43 इंच का टीवी है, तो आपको उसे कम से कम 6 फीट की दूरी से और ज्यादा से ज्यादा 8 फीट की दूरी के बीच में ही देखना चाहिए. अगर आप ज्यादा बड़ी स्क्रीन के शौकीन हैं और आपके घर में 50 से 55 इंच स्क्रीन की साइज का टीवी है, तो आपको इसे 10 फीट से ज्यादा नजदीक से नहीं देखना चाहिए.
यह भी पढ़ें - पुराने जमाने में लोग कबूतर के जरिए भेजते थे चिट्ठी, आखिर इस काम के लिए कबूतर को ही क्यों चुना गया?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)