(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कितने बजे से कितने बजे तक आपकी टिकट चेक नहीं कर सकते हैं टीटीई, ये नियम जरूर याद कर लें
Indian Railway: ट्रेन में चेकिंग को लेकर भारतीय रेलवे ने कुछ नियम बनाए हैं, जिनके मुताबिक टीटीई एक निश्चित समय पर ही टिकट चेक कर सकते हैं.
भारतीय रेलवे देश की लाइफलाइन कहा जाता है. जो हर दिन करोड़ों लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने का काम करता है. हमारे देश में रोजमर्रा की जिंदगी में जितने लोग सफर कर लेते हैं वो ऑस्ट्रिया जैसे देशों की कुल आबादी के बराबर है. ऐसे में ट्रेन में सफऱ के दौरान टिकट होना बेहद जरुरी होता है, जिसे टीटीई द्वारा चेक भी किया जाता है. हालांकि कम ही लोग जानते हैं कि टीटीई के टिकट चेक करने के भी कुछ नियम होते हैं, जिसमें टिकट चेक करने का भी समय निर्धारित होता है.
इस समय टिकट चेक नहीं कर सकता टीटीई
रेलवे के नियमों के अनुसार, टीटीई रात के 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक टिकट चेक करने के लिए आपको जगा नहीं सकता. आपको बता दें कि रेलवे के लिए बनाए गए कई नियमों में से एक नियम सोने का समय भी तय किया गया है. हालांकि ये नियम उन लोगों पर लागू नहीं होता जिनकी यात्रा 10 बजे से ही शुरु हुई हो.
यानी रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक किसी भी व्यक्ति का सोने का समय रहता है. वहीं सुबह 6 बजे के बाद आपको मिडिल बर्थ खोलनी होगी, ताकि बाकी यात्री भी आराम से बैठकर यात्रा कर सकें. इसके अलावा रात के समय यात्रियों के तेज आवाज में संगीत सुनने और जोर-जोर से बात करने की भी मनाही होती है ताकि बाकि यात्रियों को असुविधा न हो.
प्लेटफॉर्म टिकट लेकर भी कर सकते हैं यात्रा
इसके अलावा रेलवे के एक नियम के मुताबिक, यदि आपके पास टिकट खरीदने का समय नहीं है तो आप प्लेटफार्म टिकट लेकर भी यात्रा कर सकते हैं. हालांकि ट्रेन में बैठने के बाद आपको अपने बोर्डिंग स्टेशन से लेकर डेस्टिनेशन एड्रेस तक ट्रेन के टिकट का पैसा देकर टीटीई से टिकट खरीदना होगा, जिसके बाद आप आगे का सफर आसानी से कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा में लोगों से ना आने की अपील! रजिस्ट्रेशन लाखों हुए, मगर यहां लोगों की सिर्फ इतनी है लिमिट