वर्ल्ड एड्स डे से लेकर विजय दिवस तक जाने क्या क्या खास है इस दिसंबर के महीने में
Important Days in December 2024 दिसंबर जाते हुए साल के यादों का महीना है और आते हुए साल के स्वागत का महीना है. इस महीने में तमाम इंपोर्टेंट डे पड़ते हैं चलिए जानते हैं उनके बारे में
Important Days in December 2024: साल 2024 का आखिरा महीना दिसंबर अपने साथ इस पूरे साल की तमाम यादों का इकठ्ठा करके रखा है, जो हमने सोचा था कि इस साल हम अपने जीवन में करेंगे. उनमें से कुछ हमने किया कुछ अगले साल या इस महीने में करेंगे. दिसंबर जाते हुए साल के यादों का महीना है और आते हुए साल के स्वागत का महीना है. इस महीने में तमाम इंपोर्टेंट डे पड़ते हैं चलिए जानते हैं उनके बारे में.
01 दिसंबर - वर्ल्ड एड्स डे- दिसंबर के पहले दिन वर्ल्ड एड्स डे मनाया जाता है। इस दिन एचआईवी और एड्स के बारे में ज्ञान बढ़ाने तथा एड्स महामारी को समाप्त करने के लिए जागरूक किया जाता है. इसे पहली बार 1988 में मनाया गया था.
02 दिसंबर - नेशनल पॉल्यूशन कंट्रोल डे- हर साल दो दिसंबर को नेशनल पॉल्यूशन कंट्रोल डे मनाया जाता है. इस दिन लोगों को पॉल्यूशन और इसके खतरनाक प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाता है. यह दिन भोपाल गैस त्रासदी में मारे गए लोगों के याद में भी मनाया जाता है.
02 दिसंबर - इंटरनेशनल डे फॉर द एबोलिशन ऑफ स्लेवरी- यह डे दो दिसंबर को मनाया जाता है. इस दिन लोगों को आधुनिक गुलामी के बारे में जागरूक किया जाता है. यह दिन शोषण की उन स्थितियों के सम्बंध में मनाया जाता है, जिन्हें कोई व्यक्ति सत्ता, हिंसा और जबरदस्ती के कारण माना नहीं कर सकता है.
02 दिसंबर - वर्ल्ड कंप्यूटर लिटरेसी डे- वर्ल्ड कंप्यूटर लिटरेसी डे हर साल दिसंबर के दूसरे दिन मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य मुख्य रूप से बच्चों और महिलाओं के बीच तकनीकी ज्ञान को विकास करना होता है.
03 दिसंबर - वर्ल्ड डे ऑफ द हैंडिकैप्ड - वर्ल्ड डे ऑफ द हैंडिकैप्ड डे हर साल तीन दिसंबर को मनाया जाता है. यह दिन हैंडिकैप्ड लोगों को समझने और स्वीकार करने के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है.
04 दिसंबर - इंडियन नेवी डे- दिसंबर के चौथे दिन नौसेना के लोगों की भूमिका, उपलब्धियां और कठिनाइयों को उजागर करने के लिए इंडियन नेवी डे मनाया जाता है.
05 दिसंबर - इंटरनेशनल वालंटियर डे- हर साल पांच दिसंबर को इंटरनेशनल वालंटियर डे मनाया जाता है. इस दिन वालंटियर और उनके आर्गेनाइजेशंस को उनके प्रयासों और उनके कामों को समुदायों के बीच बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है.
05 दिसंबर - वर्ल्ड स्वाइल डे- पांच दिसंबर को मिट्टी के महत्व, स्वस्थ्य पारिस्थितिक तंत्र और मानव कल्याण के बारे में जागरूक करने के लिए वर्ल्ड स्वाइल डे मनाया जाता है.
06 दिसंबर - नेशनल माइक्रोवेव ओवन डे- छह दिसंबर को माइक्रोवेव का आविष्कार किया गया था, इसीलिए हर साल छह दिसंबर को माइक्रोवेव के आविष्कार का जश्न मनाने और सम्मान करने के लिए नेशनल माइक्रोवेव डे मनाया जाता है.
07 दिसंबर - आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे- आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे हर साल दिसंबर के सातवे दिन मनाया जाता है. यह दिन देश के सम्मान की रक्षा के लिए सीमाओं पर बहादुरी से लड़ने वाले शहीदों और जवानों को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है.
08 दिसंबर - बोधि डे- विश्व भर में हर साल आठ दिसंबर को बोधि डे मनाया जाता है. इस दिन गौतम बुद्ध और उनके उपदेशों का सम्मान करने के लिए बताया जाता है.
09 दिसंबर - इंटरनेशनल एंटी करप्शन डे- इंटरनेशनल एंटी करप्शन डे हर साल दिसंबर के नौवें दिन मनाया जाता है. इस दिन यह बताया जाता है कि भ्रष्टाचार किस प्रकार स्वास्थ, शिक्षा, लोकतंत्र और न्याय को कैसे प्रभावित करता है. इस बात पर प्रकाश डाला जाता है.
10 दिसंबर - ह्यूमन राइट्स डे- ह्यूमन राइट्स डे मनाने के पीछे का उद्देश्य लोगों को उनके अधिकार और कर्तव्य को बताना होता है. इस दिन यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका द्वारा ह्यूमन राइट्स को विश्व स्तर पर अपनाया गया था.
11 दिसंबर - इंटरनेशनल माउंटेन डे- लोगों को स्वच्छ ऊर्जा, भोजन और मनोरंजन प्रदान करने में पहाड़ों की भूमिका के बारे में शिक्षित और जागरूक करने के लिए हर साल 11 दिसंबर को इंटरनेशनल माउंटेन डे मनाया जाता है. - इंटरनेशनल माउंटेन डे के अलावा 11 दिसंबर को यूनिसेफ डे भी मनाया जाता है. जिसका मतलब संयुक्त राष्ट्र अंतराष्ट्रीय बाल आपातकालीन कोष होता है.
13 दिसंबर - नेशनल हॉर्स डे- घोड़ों द्वारा दिए गए ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक योगदान को सम्मान करने के लिए हर साल 13 दिसंबर को नेशनल हॉर्स डे मनाया जाता है.
14 दिसंबर - नेशनल एनर्जी कंजर्वेशन डे- नेशनल एनर्जी कंजर्वेशन डे हर साल 14 दिसंबर को मनाया जाता है. इस दिन लोगों को डेली लाइफ में ऊर्जा की आवश्यकता और इसके बचाव के बारे में जागरूक किया जाता है.
16 दिसंबर - विजय दिवस- भारत में शहीदों और उनके बलिदान को याद करने के लिए हर साल दिसंबर के 16 वें दिन विजय दिवस मनाया जाता है. इस दिन सशक्त बलों की भूमिका को मजबूत करने पर प्रकाश डाला जाता है.
18 दिसंबर - माइनॉरिटी राइट्स डे इन इंडिया
माइनॉरिटी राइट्स डे इन इंडिया हर साल 18 दिसंबर को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य भारत में माइनॉरिटी को बचाव तथा बढ़ावा देना है. यह दिन देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर केंद्रित है.
18 दिसंबर - इंटरनेशनल माइग्रेंट्स डे- प्रवासियों की सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 18 दिसंबर को इंटरनेशन माइग्रेंट्स डे मनाया जाता है.
19 दिसंबर - गोवा लिबरेशन डे- इस दिन गोवा को लंबे स्वतंत्रता आंदोलन के बाद पुर्तगाली शासन से मुक्त कराया गया था. इसीलिए हर साल 19 दिसंबर को गोवा लिबरेशन डे मनाया जाता है. यह दिन उन सशक्त बलों को सम्मान करने के लिए भी मनाया जाता है, जिन्होंने गोवा को पुर्तगाली सेनाओं से मुक्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
20 दिसंबर - इंटरनेशनल ह्यूमन सॉलिडरिटी डे- 'एकता में ही बल है' यह बस मुहावरा मात्र नहीं है. इसके लिए हर साल 20 दिसंबर को इंटरनेशनल ह्यूमन सॉलिडरिटी डे मनाया जाता है. इस दिन लोगों को यह बताया जाता है कि एक साथ मिलकर कुछ भी किया जा सकता है.
21 दिसंबर - वर्ल्ड सारी डे, ब्ल्यू क्रिसमस, विंटर स्लाइस्टिस - हर साल 21 दिसंबर को वर्ल्ड सारी डे के अलावा ब्ल्यू क्रिसमस और विंटर स्लाइस्टिस डे भी मनाया जाता है. इस दिन वर्ष में सबसे लंबी रात होने के याद में ब्ल्यू क्रिसमस डे मनाया जाता है.
22 दिसंबर - नेशनल मैथमेटिक्स डे- हर साल 22 दिसंबर को प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के उपलक्ष्य में नेशनल मैथेमेटिक्स डे मनाया जाता है. इन्होंने गणित के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया था.
23 दिसंबर - किसान दिवस- भारत में किसान दिवस हर साल 23 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती की उपलक्ष्य में मनाया जाता है. इस दिन लोगों को कृषि और इसके महत्व के बारे में जागरूक और शिक्षित किया जाता है.
24 दिसंबर - नेशनल कंज्यूमर राइट्स डे- नेशनल कंज्यूमर राइट्स डे पूरे देश भर में हर साल 24 दिसंबर को मनाया जाता है. इस दिन उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम को राष्ट्रपति की मंजूरी मिली थी. 24 दिसंबर को उपभोक्ता के अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में जागरूक किया जाता है.
25 दिसंबर - क्रिसमस - ईसा मसीह के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाया जाता है.
26 दिसंबर - वीर बल दिवस- वीर बल दिवस हर साल 26 दिसंबर को मनाया जाता है. इस दिन अंतिम सिख गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी के चार पुत्रों के साहस और शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है.
31 दिसंबर - न्यू ईयर इव- ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, 31 दिसंबर को साल के अंतिम दिन के रूप में मनाई जाती है. साल के अंतिम दिन को नए साल की पूर्व संध्या के रूप में भी मनाकर लोग पार्टी करते हैं.
ये भी पढ़ें- भारत में होते हैं ये 10 विंटर फेस्टिवल, एक बार देख लेंगे तो कसम से मजा आ जाएगा