Funeral in Christians: ये है ईसाइयों में अंतिम संस्कार का तरीका, जानें
Christians Funeral: ईसाइयों में फ्यूनरल के दौरान जिस जगह पर मृतक को दफनाया जाता है, उस जगह शोक सभाएं आयोजित होती हैं.
![Funeral in Christians: ये है ईसाइयों में अंतिम संस्कार का तरीका, जानें Funeral process in Christians, know here Funeral in Christians: ये है ईसाइयों में अंतिम संस्कार का तरीका, जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/09/9a3cf2218009b0bdb8271e65e1d0e8481662698772801349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Funeral Process in Christians: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) का गुरुवार को 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया. एलिजाबेथ II के निधन की खबर पर दुनियाभर में उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. उनका अंतिम संस्कार 10 दिन बाद किया जाएगा. महारानी की मौत के बाद राजकीय शोक घोषित किया गया है. जब तक महारानी का अंतिम संस्कार नहीं हो जाता है, राजकीय शोक जारी रहेगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महारानी (Queen) का पार्थिव शरीर तीन दिन तक वेस्टमिंस्टर हॉल में रखा जाएगा. इस हॉल में महारानी की मां, जॉर्ज पंचम, विंस्टन चर्चिल और विलियम ग्लैडस्टोन के ताबूत रखे हैं. महारानी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ वेस्टमिंस्टर एब्बे में होगा. विंडसर कैसल के सेंट जॉर्ज चैपल के किंग जॉर्ज VI मेमोरियल चैपल में महारानी के पार्थिव शरीर को दफनाया जाएगा. वहीं, यूनाइटेड किंगडम के राष्ट्रगान में भी संशोधन किया जाएगा ताकि अगले राजा को उसमें शामिल किया जा सके.
ब्रिटेन में कैसे होता है अंतिम संस्कार
किसी भी आम नागरिक का ब्रिटेन में अंतिम संस्कार इस प्रकार होता है. जिस स्थल पर शरीर को दफनाया जाता है, वहां तय समय पर शोक सभाएं होती हैं. जब ताबूत आता है तो परिवार के करीबी उसके पीछे चलते हैं. उसके बाद सभी लोग अपनी सीटों पर पहुंच जाते हैं और ताबूत को एक प्लेटफार्म पर रख दिया जाता है. उसके बाद आगे की प्रक्रिया की जाती है. फिर पुष्पांजलि दी जाती है और परिवार के लोग क्रिमिनेशन के दौरान शामिल सभी का आभार व्यक्त करते हैं. सेवा के 24 घंटे के भीतर परिवार का कोई करीबी सदस्य दाह संस्कार को देख सकता है. यदि मृतक के परिवार का सदस्य ऐसा करना चाहता है, तो अंतिम संस्कार की व्यवस्था करते समय इसकी जानकारी उन्हें अंतिम संस्कार निदेशक को देनी होती है.
इसके बाद ताबूत को एक कमरे में ले जाया जाता है जहां नेमप्लेट को फिर से चेक किया जाता है और एक पहचान पत्र को श्मशान से जोड़ा जाता है, जहां ताबूत रखा जाता है. ताबूत को श्मशान में जहां रखा जाता है वहां हीट बहुत तेज होती है. इस प्रक्रिया में करीब 90 मिनट का समय लगता है जब दाह संस्कार समाप्त हो जाता है. तब बच्ची हुई हड्डियों को एकत्र किया जाता है और इन्हें श्मशान से ले लिया जाता है. फिर इसे ठंडा किया जाता है और एक मशीन में रखा जाता है जिसमें हड्डी राख हो जाती है. उसके बाद राख को एक कंटेनर में रखा जाता है. क्रिमिनेशन गार्डन में राख को बिखेरने या दफनाने के लिए परिवार के लोग अंतिम संस्कार निदेशक या श्मशान के माध्यम से व्यवस्था कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)